लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पहली सूची, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विदिशा से और ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे गुना से चुनाव
भोपाल.
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें मध्य प्रदेश में 24 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है। बता दें 29 सीटों में से 28 पर भाजपा काबिज है।
गुना से सिंधिया फिर मैदान में
मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया,मुरैना से शिवमंगल सिंह, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, भिंड से संध्या राय, सागर से लता वानखेड़े, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा , टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटिक जबलपुर से आशीष दुबे को टिकट दिया है।
विदिशा से शिवराज लौटे
विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और भोपाल से आलोक शर्मा, सीधी से राजेश मिश्रा, शहडोल से हिंमाद्री सिंह, बैतूल से दुर्गादास उइके, मंडला से फग्गन कुलस्ते, नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, राजगढ़ से रोड़मल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, खरगौन से गजेन्द्र पटेल, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान लड़ेंगी चुनाव।
गुना-शिवपुरी से केपी सिंह का टिकट कट गया
भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी की। 195 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।