मध्यप्रदेश

किसान समूह को पराली को न जलाने एवं विद्युत उत्पादन हेतु पराली मुहैया करवाने को लेकर कार्यशाला

जबलपुर

नेशनल मिशन बायोमास (समर्थ) द्वारा प्रायोजित  तथा राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, शिवपुरी  द्वारा आयोजित,  किसानों ,पेलेट  निर्माताओ ,लघु किसान समूह आदि को पराली को न जलाने  एवं पराली से विद्युत उत्पादन हेतु पेलेट उत्पादन हेतु पराली मुहैया करवाने के विषय पर  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  कल्चुरी होटल,जबलपुर ,मध्य प्रदेश  में 29 फरवरी  2024 को किया गया है। इस कार्यशाला में मध्य प्रदेश  के 205 किसान,पैलेट निर्माता, बैंकिंग क्षेत्र  के रिप्रेजेंटेटिव ,लघु किसान समूह आदि  सम्मिलित हुए तथा उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यशाला में डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव ,  डीन,जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्विद्यालय ,जबलपुर  मुख्य अतिथि रहे।

इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि डॉक्टर  तृप्ता ठाकुर ,एनपीटीआई,आदरणीय सतीश उपाध्याय , मिशन निदेशक, समर्थ मिशन और ईडी, एनटीपीसी तथा धर्मेश कुमार केवट  , मिशन सदस्य,डॉ. मंजू माम,प्रधान निदेशक,एनपीटीईआई फरीदाबाद, एस के  शुक्ला , महा अभियंता, उत्पादन,MPPGCL,जबलपुर , रवि अमरवंशी,उप संचालक,कृषि विभाग,जबलपुर, श्रीमती रश्मि शुक्ला ,समन्वयक, केवीके जबलपुर और वी के बर्वे, प्रिंसिपल, सहकारी प्रशिक्षण केंद्र,जबलपुर रहें।राजेश शुक्ला ,उप निदेशक एवं एनपीटीआई  शिवपुरी संस्थान प्रभारी ने इस एक दिवसीय   कार्यक्रम की रूपरेखा  से संबंधित  जानकारी को सभी प्रतिभागियों के साथ  साझा किया ।कार्यक्रम का संचालन रोहित गुप्ता सहायक निदेशक एवं सहसंचलना एवं  धन्यवाद प्रस्ताव  योगेश कुमार  पालीवाल,सहायक निदेशक, एनपीटीआई- शिवपुरी द्वारा किया गया।

भारत सरकार द्वारा प्रायोजित समर्थ मिशन का उद्देश्य पर्यावरण को पराली जलने से उत्पन्न होने वाले प्रदुषण से मुक्त करना है और साथ ही साथ किसानो द्वारा खेत में पराली न जलाकर तथा बेचकर आय उत्पन्न कराना है। इस सन्दर्भ में समर्थ मिशन ने सम्पूर्ण भारत भर में जागरूकता अभियान चलाया है जिसे राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई) बखूबी पूरा कर रही है। राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई) ऊर्जा क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वाली देश का अग्रणी प्रतिष्ठान है जो यह कार्यक्रम पूरे भारत भर में समर्थ मिशन के साथ मिलकर सफलतापूर्वक आयोजित कर रही है।  

कार्यक्रम में धर्मेश कुमार केवट  एनटीपीसी और मिशन सदस्य, समर्थ मिशन ने किसानों को मिशन के उद्देश्यों  और भारत सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।श्री.कंचन सिंह, एनटीपीसी गाडरवाड़ा ने बायोमास पेलेट का उपयोग विद्युत उत्पादन में थर्मल  पावर प्लांट में कैसे किया जाता है उसकी जानकारी कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को दी।   अच्युत जेसादिया,सत्यजीत रिन्यूएबल ,जयपुर , पेलेट निर्माता कंपनी के अधिकारी ने पेलेट  उत्पादन  की विधि  और उसमे उपयोग होने वाले रॉ मैटेरियल और मशीनरी के बारे में बताया। डॉ. रश्मि शुक्ला,  समन्वयक केवीके ,जबलपुर  ने किसानों को पेलेट उत्पादन के लिए  पराली मुहैया कराने  के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया।अरूण कुमार सिंह , मुख्य प्रबंधक, एसबीआई  ने किसानों , पेलैट  निर्माता कंपनी और सप्लाई चेन से संबंधित एफपीओ को सरकार द्वारा बैंको के माध्यम से मिलने वाली सहायता, सॉफ्ट लोन और कृषि कार्य से संबंधित अनेक योजनाओं के बारे में अवगत कराया। डी.के. सिंह,केवीके जबलपुर  ने किसानों एफपीओ  और उधमियों के लिए कृषि संबंधित  योजनाओं संबंधित जानकारी  व्याख्यान के माध्यम से दी। मिशन समर्थ द्वारा किसानों को पराली न जलाने पर और उसे सही दाम में बेच कर उचित मूल्य प्राप्त करना और इस तरह से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना। इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया गया।

कार्यक्रम मे  भदम,गोसलपुर,मनोवर, खागामऊ, अलगोड़ा, रमकिरिया,रिठोरी, मोहत्रा , कुडम गांवों के किसानों  और किसान संगठन, लघु निर्माता संगठन आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। किसान संगठनों द्वारा ऐसे कार्यक्रम मध्य प्रदेश  के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित करने का अनुरोध किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button