असम कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से राणा गोस्वामी का इस्तीफा, पार्टी की सदस्यता भी छोड़ी
दिसपुर
लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी बिखरती जा रही है। पार्टी को झटके पर झटके मिल रहे हैं। अभी असम में कांग्रेस पार्टी को ताजा झटका लगा है। असम के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राणा गोस्वामी ने केसी वेणुगोपाल को अपना इस्तीफा भेजा है।
राणा गोस्वामी ने केसी वेणुगोपाल को भेजे गए लेटर में लिखा- ‘मैं असम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’ कांग्रेस से इस्तीफे के बाद गोस्वामी के बीजेपी में जाने की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि राणा गोस्वामी बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं।
राणा गोस्वामी ने पिछले दिनों ऊपरी असम के संगठनात्मक प्रभारी पद से भी इस्तीफा दिया था। गोस्वामी ने शनिवार रात अपने गृहनगर जोरहाट में अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की, जिसके बाद ये फैसला किया।
कुछ दिन पहले असम में कांग्रेस के अन्य कार्यकारी अध्यक्ष और एक पूर्व मंत्री ने पार्टी में बने रहते हुए बीजेपी सरकार को अपना समर्थन देने का फैसला किया था। 14 फरवरी को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रहे कमलाख्या डे पुरकायस्थ और गोगोई सरकार में मंत्री रहे बसंत दास ने कांग्रेस में रहते हुए सरकार का समर्थन करने की घोषणा की थी।