भजनलाल सरकार ने देर रात 3 IAS, 3 IPS और 165 RAS का तबादला किया, 3 IAS और एक IPS को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा
जयपुर
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने देर रात 3 IAS, 3 IPS और 165 RAS का तबादला किया गया है। जबकि 3 IAS और एक IPS को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी कड़ी में गृह विभाग ने भी 236 RPS के तबादले कर पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS मोहम्मद जुनैद पीपी को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, IAS राहुल जैन को आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण, IAS धिगदे स्नेहल नाना को सचिव नगर विकास न्यास अलवर लगाया गया है। जबकि IAS करण सिंह को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, IAS विश्व मोहन शर्मा को विशेष शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर, IAS राजेंद्र विजय को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है।
इसी तरह से IPS अजय यादव को पुलिस अधीक्षक चूरू, IPS मोनिका सेन को उपायुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर, IPS राजेंद्र कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन लगाया गया है। वहीं, IPS शरद चौधरी को पुलिस उपायुक्त जोधपुर अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है. इसी तरह से 165 RAS के तबादले किए गए हैं. वहीं, गृह विभाग ने 236 RPS के तबादले कर पुलिस पहकमे भी बदलाव किया।
एक तिहाई से ज्यादा SDO के तबादले
कुल 165 नामों की है यह सूची। इनमें एक-तिहाई यानि 52 तबादले किए गए रिक्त पद पर। इसके जरिए भरे गए अहम प्रशासनिक रिक्त पद। साथ ही ECI के मापदंड अनुसार SDO के थे जहां रिक्त पद ,उसे भरने की हुई कोशिश। निर्वाचन विभाग ने पहले ही CS के जरिए DOP को निर्वाचन से जुड़े रिक्त पद भरने को कहा था वहीं 22 फरवरी की 396 नामों की सूची की मानी जा रही यह पूरक सूची।जिसमें कुछ तबादलों में संशोधन हुआ तो कुछ उन पदों पर तबादले हुए जो पिछली सूची में हुए तबादलों के चलते हुए थे रिक्त।राजधानी जयपुर सहित 12 जगहों पर बदले गए ADM जबकि 9 जिला परिषदों में CEO को किया इधर-उधर।गंगानगर,अजमेर और जयपुर के DSO बदले। जबकि जयपुर का जिला आबकारी अधिकारी बदला। इस सूची में काफी समय से जमे अधिकारी किए गए इधर उधर
अहम पदों पर की गई पोस्टिंग
सुरेश कुमार नवल-ADM जयपुर प्रथम। गजेंद्र सिंह राठौड़-ADM शहर अजमेर। सुखवीर सैनी-सचिव, राज्य सूचना आयोग। अरुण प्रकाश शर्मा-संयुक्त सचिव ARD। लक्ष्मीकांत बालोत -ADM ब्यावर। पंकज ओझा -अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा निदेशालय। ज्योति चौहान- कार्यकारी निदेशक प्रशासन राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर। सीमा कुमार-अतिरिक्त आयुक्त जयपुर नगर निगम ग्रेटर। तूलिका सैनी-डीएसओ जयपुर प्रथम। कैलाश चंद्र शर्मा-सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड। हरी सिंह मीना-एडीएम गंगानगर। अरविंद कुमार झाखड़- ADM सतर्कता गंगानगर। इस तरह गंगानगर में एक ही सूची में लगाए दो ADM। चंचल वर्मा-DS, गृह अपील, जयपुर। उम्मेदी लाल मीणा-ADM हनुमानगढ़। नरेश बुनकर-ADM सलूंबर। ज्योति ककवानी-DSO अजमेर। मुकेश कुमार। कलाल- DS, राज्यपाल। उम्मेद सिंह रतनू-ADM बीकानेर। देविका तोमर- जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर। सुमित्रा पारीक-ADM, दौसा। नीलम लखारा-जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर। युगांतर शर्मा- उपायुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज। रामकुमार वर्मा-उपायुक्त, JDA, जयपुर। सुनील शर्मा प्रथम-उपायुक्त, JDA, जयपुर। प्रियंका राठौड़-विशेषाधिकारी, हाउसिंग बोर्ड जयपुर। ओमप्रकाश थानवी- उपायुक्त। जयपुर ग्रेटर नगर निगम। डॉ नीलम मीना- भूमि अवाप्ति अधिकारी,रीको,जयपुर। मिथिलेश मीणा- सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) आमेर, जयपुर प्रथम।पूनम- सहायक कलेक्टर, बाड़मेर। डॉक्टर सरिता शर्मा-सहायक कलेक्टर, जयपुर शहर। दीपक खटाना- उपायुक्त, जेडीए जयपुर। संजय कुमार द्वितीय- सहायक कलेक्टर,बीकानेर। विमलेंद्र सिंह राणावत-उपायुक्त, जेडीए, जयपुर।सुमित्रा विश्नोई-DSO, गंगानगर।
इस सूची में कुछ अधिकारी ऐसे जिनका महज पांच दिनों में हुआ तबादला
सुखवीर सैनी को बनाया था सी-मेट निदेशक और अब उनका राज्य सूचना आयोग में सचिव पद पर किया तबादला। राजेश वर्मा को RMSCL में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाकर भेजा गया था और अब किया उनका खादी बोर्ड सचिव पद पर तबादला। बृजेश कुमार चंदोलिया बनाए गए थे पुरातत्व निदेशक और अब किया अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर के पद पर तबादलालक्ष्मीकांत बालोत का 22 फरवरी को CEO जिला परिषद दौसा पद पर किया था तबादला और अब 5 दिनों में ही किया ADM ब्यावर पद पर तबादला। इसी तरह 22 फरवरी को ही रामलाल गुर्जर को सामाजिक न्याय में बनाया था संयुक्त सचिव औरअब 5 दिनों में ही सी-मेट निदेशक पद पर किया तबादला। 22 फरवरी को पंकज ओझा को SIPF में बनाया अतिरिक्त निदेशक और 5 दिनों में बनाया उन्हें अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा निदेशालय जयपुर। इसी तरह 22 फरवरी को ही सीमा कुमार को जेडीए जयपुर में बनाया था सचिव और अब उनका किया नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तबादला।
22 फरवरी को डॉक्टर गुंजन सोनी को SIPF में शिकायत निवारण में बनाया था एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और अब किया हनुमानगढ़ राजस्व अपील अधिकारी पद पर तबादला। तूलिका सैनी 22 फरवरी को जयपुर राजस्व अपील अधिकारी तो 27 फरवरी को बनाई गईं DSO प्रथम जयपुर। भगवत सिंह को 22 फरवरी को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में बनाया था अतिरिक्त निदेशक और अब 5 दिनों में ही सहायता विभाग में बनाया संयुक्त सचिव। वहीं रामरतन सौंकरिया को तो 18 दिनों में ही मिला 3 अलग जगहों की जिम्मेदारी।