टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 टी20 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब बाबर आजम के नाम दर्ज
नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सबसे कम उम्र में और सबसे तेज 10,000 टी20 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब बाबर आजम के नाम दर्ज हो गया है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में पेशावर जल्मी की ओर से बैटिंग करते हुए बाबर ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। मजेदार बात यह है कि बाबर आजम ने यह उपलब्धि अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी टीम कराची किंग्स के खिलाफ हासिल की। कराची किंग्स के खिलाफ दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेते ही बाबर आजम ने 10,000 टी20 रन अपने नाम कर लिए। मीर हमजा की गेंद पर बाबर ने अपने पसंदीदा कवर ड्राइव से दो रन बटोरे और 10,000 रन पूरे कर लिए।
बाबर आजम ने महज 29 साल और 129 दिनों की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली। बाबर ने 271वीं टी20 पारी में यह कारनामा किया। इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था। क्रिस गेल ने 285 टी20 पारियों में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था। गेल ने 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं विराट कोहली ने 299 टी20 पारियों में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था।
टी20 इतिहास में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बाबर महज 13वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, आरोन फिंच, रोहित शर्मा, जोस बटलर, कोलिन मुनरो, जेम्स विंस और डेविड मिलर ने यह कारनामा किया है। वहीं सबसे तेज 10,000 टी20 रनों की बात करें, तो बाबर के बाद क्रिस गेल दूसरे पायदान पर आ गए हैं, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर खिसक गए हैं। चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 303 पारियों में यह कारनामा किया था। इसके बाद आरोन फिंच का नंबर आता है, जिन्होंने 327 पारियों में ऐसा किया था।