सुरक्षा का धोखा: फोन कॉल और वॉट्सऐप हैक की नई तकनीकें
सभी को मालूम है कि वॉट्सऐप एक जरूरी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप पर्सनल से लेकर प्रोफेशन चैटिंग करते हैं। साथ ही आपके फोटो, वीडियो से लेकर अन्य जरूरी दस्तावेज वॉट्सऐप पर मौजूद रहते हैं। इसी को टारगेट करने के लिए मार्केट में एक नए तरह का हैकिंग टूल आया है, जिसमें आपके पास एक फोन कॉल आती है, और फिर आपका वॉट्सऐप दूसरे दूसरे डिवाइस में लॉगिन हो जाता है।
बिना ओटीटी वॉट्सऐप हो रहा हैक
ऐसा ही वॉट्सऐप हैकिंग की शिकायत साक्षी वर्मा ने की है, जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली है। साक्षी की मानें, तो उनके फोन पर रात करीब 12 एक फोन कॉल आया है, जो यूएस नंबर का था। इस फोन कॉल को उठाने के बाद सामने से फोन कट जाता है, जिसके बाद उनका वॉट्सऐप लॉगआउट हो जाता है। साक्षी का कहना है कि वो तभी से कई बार वॉट्सऐप लॉगिन करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन उनका वॉट्सऐप लॉगिन नहीं हो रहा है। साक्षी की मानें, तो उनसे टू-फैक्टर अथेंटिकेशन के लिए कहा जा रहा है, जबकि टू फैक्टर अथेंटिकेशन के लिए दूसरे की ईमेल रजिस्टर्ड कर दी गई है, जिससे वेरिफिकेशन कोड किसी दूसरे के पास जा रहा है। ऐसे में वो अपने वॉट्सऐप को लॉगिन नहीं कर पा रही हैं।
नहीं लॉगिन हो रहा अकाउंट
साक्षी ने वॉट्सऐप हैकिंग को लेकर वॉट्सऐप शिकायत पोर्टल पर शिकायत की है, लेकिन उसके बाद भी कोई खास मदद नहीं मिली है। उनके पास मैसेज आया है कि अगले 7 दिनों के अंदर वो अपना वॉट्सऐप लॉगिन एक्सेस कर पाएंगी। हालांकि साक्षी इस घटना के बाद वॉट्सऐप इस्तेमाल को लेकर काफी डर रही हैं।
क्या ना करें
किसी अनजान कॉल को रिसीव न करें।
यूएस नंबर +1 से आनी वाली कॉल को रिलीव ना करें।
बेहतर होगा कि आप +91 से आने वाली कॉल ही एक्सेप्ट करें, जो कि भारत का कोड है।
किसी के साथ ओटीटी या कोई अन्य डिटेल साझा न करें।