Rajasthan News: धोरां री धरती पर मरु महोत्सव का आयोजन कल
जैसलमेर.
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव का आगाज 21 फरवरी बुधवार को जिल की परमाणु नगरी पोकरण से होगा। महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस एक दिवसीय मरु महोत्सव का आगाज विशाल शोभायात्रा के साथ होगा, जो सालमसागर तालाब से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होते हुए राउमावि मैदान पहुंचेगी।
इस दौरान रास्ते में कई लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएंगी। राउमावि मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मिस्टर पोकरण, मिस पोकरण, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधने आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार के निर्देशन में मरु महोत्सव की तैयारियां व व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही कार्यक्रम में लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। लोहारकी के धोरों पर आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार शाम स्वाति मिश्रा और साधो बैंड के साथ स्थानीय लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।