
मुंबई,(RIN)। सुपरस्टार सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। कुछ रिपोर्टस और सोरसिज के अनुसार अलिजेह दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र के पोते और सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के साथ डेब्यू करेंगी और फिल्म को डायरेक्ट सूरज बडज़ात्या के बेटे अवनीश बडज़ात्या करेंगे। खबरों के मुताबिक, अलिजेह बॉलीवुड में राजवीर के साथ अपनी नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रिपोट्र्स के अनुसार जिस फिल्म से दोनों बॉलीवुड में डेब्यू करने जा हैं, उसे डायरेक्टर सूरज बडज़ात्या के बेटे अवनीश बडज़ात्या डायरेक्ट करेंगे और वो बॉलीवुड में उनके डायरेक्शन की पहली फिल्म भी होगी। ऐसी खबरें हैं कि यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म ये जवानी है दीवानी के काफी करीब होगी और एक मल्टी-स्टारर फिल्म होगी। अफवाहें थीं कि सलमान अपनी भतीजी, अलिजेह को अपनी फिल्म दबंग 3 में लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन कुछ समय बाद एक करीबी सूत्र ने अफवाहों पर सफाई दी थी और कहा था, हां, अलिजेह जल्द ही डेब्यू करेंगी लेकिन निश्चित रूप से दबंग 3 में नहीं। वो अभी एक्टिंग और डांस क्लासिज जा रही हैं और सलमान उनकी प्रोग्रेस को बहुत बारीकी से मॉनीटर कर रहे हैं।