मध्यप्रदेश

सारी रात चला कोतवाली पुलिस का डंडा, 21 वारंटियों को भेजा जेल

सारी रात चला कोतवाली पुलिस का डंडा, 21 वारंटियों को भेजा जेल
 
दो जुआ फड़ में मारी रेड, कार्रवाइयों से अपराधियों के हौसले पस्त

 कटनी

अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से विगत रात्रि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा जिले भर में कांबिंग गस्त करने के निर्देश जारी किए गए थे। एसपी रंजन के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम देते हुए कोतवाली पुलिस ने लगभग दो दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।

जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया की पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले में गत 19 फरवरी को काम्बिंग गश्त कर फरार वारंटियो की धरपकड़ करने व अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा काम्बिंग गश्त में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए लंबे अरसे से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड की गई।

काम्बिंग गश्त के दौरान ही अवैध मादक पदार्थ गांजा, अवैध शस्त्र, अवैध शराब एवं जुआ अधिनियम के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई और क्षेत्र के गुण्डा निगरानी बदमाश, होटल, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन आदि चैक किया गया।

वारंटियों की धरपकड़ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी उदय पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 43 वर्ष नि. भट्टा मोहल्ला कटनी, सोनू उर्फ षिवम उर्फ अंकित पिता लक्ष्मी शर्मा नि. गांधीगंज कटनी, छोटू उर्फ अमीर खान पिता रफीक खान उम्र 21 वर्ष नि. पाठक वार्ड कटनी, रवि निषाद पिता गरीबदास निषाद उम्र 32 वर्ष नि. खिरहनी फाटक कटनी, राजकुमार कोल पिता राजू कोल उम्र 20 वर्ष नि. मदन मोहन चैबे वार्ड कटनी, राजा उर्फ संदीप पिता सूरज कोल उम्र 22 वर्ष नि. मदन मोहन चैबे वार्ड कटनी, संजू उर्फ मुकेष पिता रज्जू यादव उम्र 25 वर्ष नि. मदन मोहन चैबे वार्ड कटनी, शनि यादव पिता रज्जू यादव उम्र 22 वर्ष नि. मदन मोहन चैबे वार्ड कटनी एवं धर्मवीर साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 24 वर्ष नि. वंषरूप वार्ड कटनी के अलावा गिरफ्तारी वारंटी दुर्गा प्रसाद पिता रामलाल पटेल उम्र 30 वर्ष नि. हाउसिंग बोर्ड कालोनी कटनी, नितिन पाठक पिता माधव पााठक उम्र 28 वर्ष नि. बजरंग नगर कटनी, मोनू उर्फ सतीष पिता शंकरलाल दुबे उम्र 37 वर्ष नि. चांडक अस्पताल के पीछे कटनी, बट्टू उर्फ षिवकुमार पिता भैयालाल माली उम्र 38 वर्ष नि. मघई मंदिर के पास कटनी, श्रेयांष पिता श्रीराम गुप्ता उम्र 18 वर्ष नि. गांधीगंज कटनी, रितिक पिता संजय निषाद उम्र 20 वर्ष नि. गांधीगंज कटनी, शुभम बर्मन पिता उमेष बर्मन उम्र 25 वर्ष नि. गांधीगंज कटनी, सूरज पिता संजय निषाद उम्र 28 वर्ष नि. गांधीगंज कटनी, मनोज पिता रमाषंकर मिश्रा उम्र 24 वर्ष नि. गायत्री नगर कटनी, राजू बर्मन पिता स्व. रमेष बर्मन नि. नीरज टाकीज के पास कटनी को पकड़ कर जेल भेजा गया।

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कंसारी मेहेर पिता बिरंची मेहेर उम्र 46 वर्ष नि. ग्राम पलास थाना जूनागढ़ जिला कालाहाण्डी उड़ीसा को 11 किलो 546 ग्राम कीमती- 01 लाख 10 हजार रूपये सहित गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा अवैध शस्त्र के अंतर्गत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तीन प्रकरण दर्ज किए गए। दो जुआ फड़ पर छापामार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इतना ही नहीं रात्रि गस्त करते हुए निगरानी शुदा 8 एवं 11 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा, उनि. कुलदीप सिंह, रामचंद्र शुक्ला, सउनि. विजय शंकर गिरी, कप्तान सिंह, प्रहलाद पैकरा, रामेश्वर प्रसाद पटेल, रमेश शरण मिश्रा, रामनाथ साकेत, प्र.आर. नीरज तिवारी, अजीत मिश्रा, सूर्यकांत त्रिपाठी, अखण्ड प्रताप सिंह, महेन्द्र दुबे, कौशल सिंह, सुधीर मिश्रा, अरूण पाण्डेय, आर. अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, गणेश सिंह, पंजाब सिंह, सुभाष यादव, अभिषेक राय, राहुल तिवारी, सौरभ तिवारी, बुधराज सिंह, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन, दिनेश चंद सेन, मोहन मण्डलोई एवं रूपाली यादव की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button