देश

Ajmer News: पुष्कर में युवा कांग्रेस की हुई सीएम आवास घेराव की तैयारी बैठक

अजमेर.

पुष्कर विधानसभा युवा कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक कंचन नगर दौराई में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व अजमेर संभाग प्रभारी अरबाब खान, अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पुष्कर इलियास खान ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव व पुष्कर विधानसभा प्रभारी शीतल जोनवाल, अजमेर देहात जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र पाल पंवार और पुष्कर से युवा नेता एडवोकेट अरशद खान इंसाफ रहे।

बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रोजगार दो और न्याय दो अभियान के तहत पूरी विधानसभा में 10 हजार युवा बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।उपस्थित युवा बेरोजगारों का रोजगार दो-न्याय दो अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन कर अभियान का शुभारंभ किया गया। बैठक में राजस्थान युवा कांग्रेस के आगामी कार्यक्रम जय जवान अभियान केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना के खिलाफ अजमेर देहात जिला युवा कांग्रेस की बाइक रैली, जो कि ब्यावर में 18 फरवरी रविवार को प्रस्तावित है। इसमें पुष्कर विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ताओं ने डोनेट फॉर न्याय, डोनेट फॉर देश, बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो एवं बेरोजगार सम्मेलन की आगामी रुप रेखा तैयार कर पुष्कर विधानसभा के सभी बूथ टीम बनाकर कार्य करने हेतु जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र पाल पंवार ने कहा कि पुष्कर विधानसभा से 200 युवाओं को 21 फरवरी 2024 को राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव में पहुंचने का लक्ष्य दिया गया। बैठक में युवा कांग्रेस के शहनाज अली, हरीश जोनवाल, शाहिद हुसैन, इमरान अख्तर, मोंटू खान, राहुल सिंह, तरुण शर्मा, विजेंद्र चौधरी, शैतान गुर्जर, करार अली, रिजवान, ललित कुमार, मोहित खटीक, मनीष चौहान, राजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button