ओपनएआई के सोरा एआई मॉडल: टेक्स्ट से आसानी से 1 मिनट का वीडियो तैयार करें
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एक नया एआई मॉडल लॉन्च किया है, जो सिर्फ टेक्स्ट बताकर एक मिनट का पूरा वीडियो बना सकता है. OpenAI Sora ब्लॉग के मुताबिक, 'हम AI को फिजिकल वर्ल्ड को समझने और उसकी कॉपी करना सिखा रहे हैं, ताकि ऐसे मॉडल बनाए जा सकें जो लोगों को उन समस्याओं को सुलझाने में मदद करें जिनके लिए असल दुनिया से जुड़ाव जरूरी है.'
OpenAI के बॉस, Sam Altman ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए जो बताते हैं कि ये नया AI कितना कमाल का है. लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी इस मॉडल में कुछ कमियाँ हैं, जैसे ये शायद किसी मुश्किल चीज को असलियत जैसा दिखा पाए या कारण-परिणाम को पूरी तरह समझ न पाए. फिर भी, Altman ने जो वीडियो शेयर किए उनसे लगता है कि Sora एक ही वीडियो में कई अलग-अलग सीन बना सकता है.
OpenAI के एक अन्य सदस्य ने Sora द्वारा बनाया गया एक वीडियो शेयर किया.
OpenAI नया AI मॉडल, Sora, किसी भी कहानी से एक मिनट का असली जैसा वीडियो बना सकता है. इसमें कई लोग, अलग-अलग हरकतें और बारीकी से बनाई जगहें दिखाई जा सकती हैं. ये सिर्फ शब्दों को समझता ही नहीं, बल्कि असली दुनिया में कैसा दिखेगा, इसका भी अंदाजा लगा लेता है. OpenAI के मुताबिक, "ये मॉडल भाषा को गहराई से समझता है, इसलिए कहानी को सही से समझकर किरदारों को जीवंत बना देता है. ये एक ही वीडियो में कई सीन बना सकता है, जिनमें किरदार और उनका लुक एक जैसा रहता है.'
सोशल मीडिया पर SORA की काफी चर्चा है. पॉपुलर यूट्यूबर Marques Brownlee ने इसके इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है.
OpenAI ने बताया कि उनका नया AI मॉडल Sora कुछ विशेषज्ञों को दिया जा रहा है, ताकि वो इस टेक्नोलॉजी के नुकसान या जोखिम ढूंढ सकें. साथ ही, कंपनी ऐसे टूल्स भी बना रही है जो झूठी जानकारियों को पहचानने में मदद करेंगे.