देश

IAS Transfer: राजस्थान में देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव, सरकार ने 33 IAS के तबादले किए

जयपुर.

राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार देर रात सरकार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 33 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें से 11 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। तबादला सूची में  8 जिलों के कलक्टर भी बदल दिए हैं। दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त आलोक को ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया है।

वहीं, अपर्णा अरोड़ा को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का एसीएस बनाया गया है। नम्रता वृष्णि को संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग से तबादला कर बीकानेर का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।

0- दिनेश कुमार: प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, जयपुर
0- नवीन महाजन: अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भण्डारण विभाग, जयपुर
0- भानू प्रकाश एटूरू: अध्यक्ष, डिस्कॉम राजस्थान, जयपुर एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर
0- वी. सरवण कुमार: शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
0- उर्मिला राजौरिया: संभागीय आयुक्त कोटा
0- सुधीर कुमार शर्मा: शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल, राजस्थान जयपुर
0- डॉ. प्रतिभा सिंह: संभागीय आयुक्त पाली
0- सुषमा अरोड़ा : प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) एवं आयुक्त दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर, जयपुर
0- वंदना सिंघवी: संभागीय बीकानेर कुमार पाल गौतम: आयुक्त कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, राजस्थान जयपुर
0- इंद्रजीत सिंह: आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button