मध्यप्रदेश

सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

डिंडौरी
 जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 13 फरवरी मंगलवार को जिले के 75 केन्द्रों पर 10वीं के गणित पेपर की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल 11219 विद्यार्थियों में से  10826 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं 393 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
    उत्कृष्ट विद्यालय मेंहदवानी में 1 नकल प्रकरण तहसीलदार मेंहदवानी ने बनाया। 4 नकल प्रकरण उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर के केन्द्र अध्यक्ष उरमलिया ने बनाए हैं इस प्रकार कुल जिले में 5 नकल प्रकरण बनाए गए हैं।

    इसी के अंतर्गत 12 फरवरी सोमवार को कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के द्वारा विकासखंड मेंहदवानी के हाईस्कूल धमनी में 3 नकल प्रकरण एवं उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर में नकल प्रकरण पकडे जाने पर कलेक्टर  मिश्रा के आदेश पर शासकीय हाईस्कूल धमनी में स्टॉफ बदल कर  रतन सिंह धुर्वे केन्द्राध्यक्ष,  अजय साहू सहायक केन्द्राध्यक्ष,  फूल सिंह एवं   अर्जुन सिंह सरवटे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर में  उरमलिया को केन्द्राध्यक्ष,  दलवीर सिंह सहायक केन्द्राध्यक्ष बनाए गए हैं।

   आज गणित विषय की परीक्षा का निरीक्षण सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह के द्वारा परीक्षा केन्द्र करौंदी, शहपुरा, धमनी, मेंहदवानी एवं कठौतिया का निरीक्षण किया गया।
   परीक्षा केन्द्र निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मेंहदवानी, थाना प्रभारी मेंहदवानी, बीईओ मेंहदवानी, सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी, सीईओ जनपद पंचायत शहपुरा, सुश्री संगीता सोनी,  आनंद मौर्य एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button