पटियाला,RIN)। (भारत की नई उडऩपरी तमिलनाडु की स्प्रिंटर धनलक्ष्मी ने 24 वें फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 200 मीटर इवेंट में पूर्व धावक पीटी ऊषा के 23 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड को भी तोड़ा। उन्होंने 100 मीटर में गोल्ड मेडल अपने नाम किया और 200 मीटर में सिल्वर जीत कर इतिहास रच दिया है। धनलक्ष्मी ने 100 मीटर में भारत की टॉप स्प्रिंटर दुती चंद और 200 मीटर में हिमा दास को हराया।
दुती चंद दूसरे स्थान पर रहीं
फेडरेशन कप के 100 मी इवेंट में 22 साल की धनलक्ष्मी ने 11.39 सेकंड का समय में यह दौड़ पूरी की। वहीं एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट दुती चंद 11.58 सेकंड में दौड़ पूरी करने के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। हिमा इस इवेंट में गलत स्टार्ट की वजह से डिस्क्वालिफाई हो गईं। 100 मी में नेशनल रिकॉर्ड 11.22 सेकंड का है, जो दुती चंद ने 2019 में 59 वें नेशनल ओपन चैम्पियनशिप में बनाया था। धनलक्ष्मी का रिकॉर्ड दूसरे नंबर पर है।
Back to top button