झारखंड: करोड़ों की लागत से बनी सड़क बार-बार धंस रही, लोगों में नाराज़गी

धनबाद
झारखंड की पहली आठ लेन वाली सड़क का एक हिस्सा फिर से धंस गया। इस सड़क का निर्माण 461.9 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था और पिछले साल अक्टूबर में धनबाद में इसका उद्घाटन किया गया था।
झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (एसएचएजे) के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) संजय कुमार ने बताया, ‘‘विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित 20 किलोमीटर लंबी आठ लेन वाली सड़क का एक हिस्सा शनिवार को धनबाद के राजा तालाब के पास धंस गया। इससे पहले भी धनबाद जलापूर्ति परियोजना के तहत भूमिगत पानी की पाइपलाइन में रिसाव के कारण सड़क के कुछ अन्य हिस्से धंस गए थे।''
एसएचएजे के अधिकारी ने बताया कि झारखंड के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पानी की पाइपलाइन बिछाई थी और इसका बड़ा हिस्सा आठ-लेन सड़क के नीचे से गुजरता है। कुमार ने कहा, ‘‘पानी की आपूर्ति की जांच करते समय पाइपलाइन में दबाव की वजह से रिसाव हो जाता है, जिससे सड़क के नीचे की मिट्टी धंस जाती है और सड़क की सतह में गड्ढा बन जाता है। निजी कंपनी से कहा गया है कि वह लगातार निगरानी रखे और ऐसे धंसाव को रोकने के लिए तुरंत मरम्मत करे ताकि शहर में यात्रियों को परेशानी न हो।'' मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ लेन वाली इस सड़क का उद्घाटन चार अक्टूबर, 2024 को किया था और इसका रखरखाव धनबाद नगर निगम (डीएमसी) द्वारा किया जा रहा है।



