किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने PM मोदी से बोले- दिल जीत लिया
नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी है। सरकार की घोषणा से उनके पोते और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी काफी खुश हैं। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि आपने दिल जीत लिया। आपको बता दें कि इन दिनों यूपी से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों में बीजेपी और आईएनएलडी के गबंधन की भी चर्चा है।
पीएम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ''हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।''
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।''