सर्वे में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 70 सीट मिलने का दावा
लखनऊ
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मूड ऑफ द नेशन सर्वे जारी किया है। इस सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर बीजेपी 70 सीटों पर जीत के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करती दिख रही है। अपना दल को दो, समाजवादी पार्टी को सिर्फ सात और कांग्रेस को एक सीट मिलने का दावा किया गया है। मायावती की बसपा के नाम का तो जिक्र तक नहीं किया गया है।
उन्होंने देश के सभी 543 लोकसभा सीटों पर जाकर करीब डेढ़ लाख सैंपल लिए हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के वोट शेयर में जबरदस्त उछाल आया है। बीजेपी को 50 प्रतिशत के पार वोट शेयर मिलने का दावा किया गया है। सपा और कांग्रेस मिलकर 35 प्रतिशत वोटर शेयर से नीचे हैं। इससे पहले सर्वे में बीजेपी को 80 में से 77 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। सपा, कांग्रेस और आरएलडी के खाते में सिर्फ 3 सीट जाने की बात कही गई है। इस सर्वे में बीएसपी और अन्य दलों का खाता भी नहीं खुला है।
जानिए कितना रहेगा वोट शेयर
यूपी की कुल 80 सीटों पर बीजेपी का वोट शेयर 52.1 प्रतिशत आने की उम्मीद है। कांग्रेस को 5.5%, सपा 30.1%, बीएसपी 8.4% और अन्य को 3.9% वोट मिलने की उम्मीद है।
2019 में बीजेपी को मिली थी 62 सीट
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 80 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी। सपा और बसपा को पांच-पांच, अपना दल को दो और कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी को करीब 50 फीसद वोट मिले थे। सपा को 18 और कांग्रेस को करीब सात फीसद वोट हासिल हुए थे। 2014 की तुलना में 2019 में बीजेपी की सीटें कम हुई थीं।