Rajasthan News: साबरमती और लालगढ़ एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर आईं, बड़ा हादसा टला
जैसलमेर/जोधपुर.
जिले के पोकरण से तीन किमी दूर गोमट गांव के पास डायवर्जन पॉइंट से एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन को निकाला जाता है। यहां जैसलमेर से आ रही लालगढ़ एक्सप्रेस सिग्नल खराब होने की वजह से पॉइंट से कुछ मीटर आगे निकल गई। इसकी वजह से पोकरण की तरफ से आ रही साबरमती एक्सप्रेस और लालगढ़ एक्सप्रेस दोनों एक ही ट्रैक पर आ गईं।
गनीमत रही कि दोनों ट्रेनें आपस में टकराई नहीं और किसी प्रकार की दुर्घटना होने से बच गई। दोनों ट्रेनें एक घंटे तक ट्रैक पर ही खड़ी रहीं। बाद में तकनीकी खामी को दूर कर लालगढ़ एक्सप्रेस को पीछे लिया गया। स्टेशन अधीक्षक जैसलमेर पंकज कुमार झा ने बताया कि ट्रेन में सिग्नल का मामला होता है, जो कभी-कभी खराब हो जाता है। आमतौर पर सिग्नल की वजह से ट्रेन लेट भी होती है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ये टेक्निकल चीज है कि एक ट्रेन वहां रुकेगी और दूसरी ट्रेन निकलेगी। वहां ट्रैक पर एक पॉइंट होता है, जिससे आगे ट्रेन के जाने पर सामने वाली ट्रेन का सिग्नल रेड हो जाता है। ट्रेन उस जगह से 2-4 मीटर आगे चली गई थी, जिसे सही किया गया।