टेक्नोलॉजी

गूगल प्ले स्टोर में नया अद्यतन: सुधारित अनुभव और नई तकनीकें

गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर का नया अपडेट जारी किया है, जिसे वर्जन 39.5.18 के नाम से जाना जाता है. हालांकि, गूगल ने नए अपडेट में खास बदलावों की जानकारी नहीं दी है पर यह अपडेट सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए है. यह अपडेट एंड्रॉयड 5.0 (लॉलीपॉप) और उससे ऊपर वाले सभी डिवाइसों के लिए है. आमतौर पर यह अपडेट अपने आप इंस्टॉल हो जाता है, लेकिन आप इसे मैन्युअली भी डाउनलोड कर सकते हैं. अपडेट का डाउनलोड साइज डिवाइस के हिसाब से अलग हो सकता है.

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

गूगल अपने प्ले स्टोर के सर्च फंक्शन में बड़ा बदलाव कर रहा है. अब एक अलग सर्च पेज होगा और सर्च बार को सर्च टैब के टॉप पर ले जाया जाएगा. इसका मतलब है कि सर्च करने के लिए अब एक और स्टेप बढ़ाना होगा. यह बदलाव विज्ञापन के जरिए कमाई बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन यूजर्स की इसको लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. यूजर्स को लगता है कि इससे ऐप इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाएगा और विज्ञापन ज्यादा दिखेंगे.

जून 2024 से गूगल भारत, मैक्सिको और ब्राजील जैसे कुछ देशों में रियल-मनी गैंबलिंग ऐप्स को उपलब्ध कराने जा रहा है. यह कदम सावधानी से उठाया जा रहा है और उम्र और लोकेशन की पाबंदियों का सख्ती से पालन किया जाएगा. इससे ऐप डेवलपर्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है, साथ ही जिम्मेदारी से गेम खेलने पर भी जोर दिया जाएगा. साल 2021 में गूगल ने अमेरिका में भी इसी तरह के बदलाव किए थे. 

Google Play Store APK को मैन्युअली कैसे इनस्टॉल करें

अगर आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर Google Play Store APK को मैन्युअली इनस्टॉल करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें.

1. सेटिंग्स में जाएं.
2. एप्लीकेशन या सिक्योरिटी पर जाएं.
3. यहां Unknown Sources ऑप्शन को इनेबल करें, ताकि आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा अन्य जगहों से भी ऐप्स इनस्टॉल कर सकें.
4. Google Play Store APK डाउनलोड करें.
5. डाउनलोड की गई APK फाइल को ढूंढें और उस पर क्लिक करके इनस्टॉल करें.
6. ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करते हुए इनस्टॉलेशन पूरा करें. 
7. इनस्टॉल हो जाने के बाद गूगल प्ले स्टोर का आइकॉन होम स्क्रीन या ऐप ड्रॉअर में दिखाई देगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button