देश

खेलों के प्रति नारी शक्ति को प्रोत्साहित कर रही है सरकार- राज्यवर्धन

जयपुर.

होटल क्लार्क्स आमेर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और भगीरथ प्रयासों से हम सब भारत में 2036 में ओलंपिक गेम्स आयोजित कराने के लिए संकल्पित हैं। यह 140 करोड़ भारतीयों का सदियों पुराना सपना है, जो निश्चित रूप से साकार होगा।

उन्होंने कहा कि खेलों से इच्छाशक्ति मजबूत होती है, एकाग्रता बढ़ती है और फोकस स्पष्ट रहता है। खेल व्यक्तित्व के विकास और राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते हैं। सैकड़ों एथलीट आज टॉप स्कीम के तहत देश-विदेश में ट्रेनिंग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के माध्यम से मोदी सरकार देश की युवा प्रतिभाओं को खेलों की ओर प्रेरित कर उन्हें शीर्ष स्तर का बुनियादी ढांचा और उच्चतम स्तर का प्रशिक्षण दे रही है। मोदी सरकार खेलों के प्रति नारी शक्ति को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे ओलंपिक खेलों में महिला खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ने के साथ-साथ बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। भारतीय महिलाएं खेल जगत में भारत का परचम लहरा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button