USA: ‘वे हर चीज के खिलाफ’, बाइडन ने दक्षिण कैरोलाइना में जीता चुनाव
वाशिंगटन.
अमेरिका के डेलावेयर में अपने चुनावी अभियान के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला। बाइडन ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार 'किसी भी चीज के पक्ष में नहीं हैं और हर चीज का विरोध करते हैं।' बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप का सीधे नाम नहीं लिया, लेकिन उनका हमला उन्हीं पर था।
बाइडन ने कहा 'हम जहां हैं, उसे देखकर मुझे अच्छा लग रहा है। हम जिस व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं, वह किसी चीज के पक्ष में नहीं हैं और हर चीज के खिलाफ है। ये बात मैं दिल से कह रहा हूं। यह एक बेहूदा प्रचार है, जिसमें मुझे शामिल होना पड़ रहा है। वह व्यक्ति बीती साल के मुकाबले और भी बुरा व्यवहार कर रहा है।' बाइडन ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका के लोग इस बात को समझते हैं कि आगामी चुनाव की क्या अहमियत है। बाइडन ने कहा पिछले चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान मैंने इंडिपेंडेंस हॉल में एक भाषण दिया था, जिसमें लोकतंत्र पर बात की थी, लेकिन मीडिया ने उस वक्त इसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कही गई बात माना था, लेकिन अमेरिका के लोगों ने समझ लिया था कि क्या चल रहा है। बाइडन ने हालिया क्विनीपियाक पोल का जिक्र किया, जिसमें बाइडन को ट्रंप पर बढ़त दिखाई गई है। पेंसिल्वेनिया के सर्वे में भी बाइडन, ट्रंप से आगे हैं।
साउथ कैरोलाइना में जीते बाइडन
साउथ कैरोलाइना में हुए डेमोक्रेट प्राइमरी इलेक्शन में जो बाइडन को जीत मिली है। इसके साथ ही वह पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी में शीर्ष पर बने हुए हैं। बाइडन ने मिनेसोटा के सांसद डीन फिलिप्स और लेखक मैरिआने विलियमसन को हराया। बाइडन के चुनाव अभियान में अश्वेत मतदाताओं को लुभाने पर खासा फोकस किया जा रहा है। बाइडन ने भी साउथ कैरोलाइना में मिली जीत पर खुशी जताई और कहा कि यह जीत उनके अभियान को सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ाएगी।