ईडब्ल्यूएस मकानो के लिए बिल्डर्स द्वारा छोड़ी भूमियों को संरक्षित करेगा निगम
रायपुर
नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग की सलाहकार समिति की बैठक महापौर श्री एजाज ढेबर, एम आईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित सलाहकार समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।
बैठक में आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने जोन क्रमांक 9 एवं 10 के क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अभियान चलाकर करने के निर्देश जोन नगर निवेश विभाग के अधिकारियों को दिये.आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी जोनों के नगर निवेश अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध प्लाटिंग की शिकायत लंबित ना रहे.अवैध प्लाटिंग के प्रकरण की जानकारी मिलते ही सम्बंधित जोन का नगर निवेश विभाग तत्काल अभियान चलाकर स्थल पर कड़ी कार्यवाही करे. महापौर श्री एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्य श्री श्री कुमार मेनन ने अवैध निर्माण के सभी प्रकरणों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये है।
सलाहकार समिति की बैठक में महापौर श्री एजाज ढेबर एवं एमआईसी सदस्य श्री श्री कुमार मेनन ने राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में नालों पर हुए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर प्राथमिकता से हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य वार्ड पार्षदगणों ने सुझाव दिये। ईडब्ल्यूएस मकानों हेतु नियमानुसार बिल्डर्स द्वारा छोड़ी गयी भूमियों को संरक्षित रखने के निर्देश दिये गये।