मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश की नई मतदाता सूची में 14 हजार नए वोटर जुड़े

भोपाल
 लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची को तैयार किया जा रहा है।  इसके लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने और संशोधित करने के लिए कुल 50 हजार 883 लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से सभी आवेदनों का सत्यापन कर लिया गया है जबकि दो हजार 821 आवेदन अब भी लंबित हैं।

कुल 14 हजार 839 मतदाता जोड़े गए

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्राें से मतदाता सूची में कुल 14 हजार 839 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गए है।जबकि 13 हजार 678 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र की मतदाता सूची से नाम हटवाए हैं।

अंतिम प्रकाशन आठ फरवरी को होगा

इसके अलावा कई मतदाताओं ने दूसरे विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वा लिए हैं और 13 हजार 681 मतदाताओं ने वोटर कार्ड में संशोधन कराया है। इनमें पता और नाम में सुधार किया गया है। इस तरह मतदाता सूची को लगभग तैयार कर लिया गया है और इसका अंतिम प्रकाशन आठ फरवरी को किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button