राजनीति

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस ने विभिन्न समितियां गठित कर दी, सात फरवरी को पहली संयुक्त बैठक

भोपाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रवेश करेगी। इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस ने विभिन्न समितियां गठित कर दी हैं। इनमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। इनकी पहली संयुक्त बैठक सात फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि यात्रा के लिए बनाई गई योजना समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं दिग्विजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सांसद नकुल नाथ, राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रतिनिधि ओमकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, सत्य नारायण पटेल और नीलांशु चतुर्वेदी शामिल हैं।
 
 प्रचार-प्रसार, संचार, यात्रा मार्ग, रोड-शो, सिविल सोसाइटी समन्वय, प्रोग्राम एवं इंटरेशन, अनुशासन, मीडिया, अधोसंरचना से जुड़ी व्यवस्था, मोबलाइजेशन, जनसभा, यातायात एवं परिवहन प्रबंधन, अनुमति, भोजन व्यवस्था, न्याय यात्री समन्वय, प्रवेश पत्र, सुरक्षा, इंटरनेट मीडिया, कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य तथा विधिक समिति भी बनाई गई हैं। इनमें विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। पहली संयुक्त बैठक सात फरवरी को होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित समितियों के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

आज होगी स्क्रीनिंग और चुनाव समिति की बैठक
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए चुनाव समिति और प्रत्याशी चयन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक शुक्रवार को भोपाल में होगी। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी चुनाव की तैयारियों को लेकर सदस्यों से चर्चा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस ने दोनों बैठकों में सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button