पहली बार की शिकायत में ठेकेदार का किया गया था ठेका निरस्त
रायपुर
सुंदरनगर वार्ड में सोमवार को पार्षद मृत्युंजय दुबे ने निरीक्षण किया और इस दौरान वार्ड में 45 सफाई कर्मचारियों की जगह 33 ही कर्मचारी उपस्थित मिले। इसको लेकर जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी ने सफाई ठेकेदार पर 10000 रुपए अर्थदंड लगाया। इससे पूर्व भी कांग्रेस के छाया पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी की शिकायत पर पार्षद ने निरीक्षण किया था इस दौरान भी इतने ही कर्मचारी कार्यरत मिले थे और ठेकेदार पर जुमार्ना लगाते हुए उसका लाइसेंस निरस्त किया गया था लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार वार्ड में सफाई करवा कर रहा है। सवाल यह उठने लगा हैं कि जब ठेकेदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था तो वह कार्य कैसे कर रहा था और इतने ही कर्मचारी अभी भी कार्यरत है।
वार्ड में सफाई व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को सुंदरनगर वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने वार्ड के अनुबंधित सफाई ठेकेदार महेश सोनी से उपस्थित सफाई कामगारों की गिनती करवाई। इस दौरान 45 सफाई कामगारों के स्थान पर 33 सफाई कामगार कार्य पर उपस्थित मिले। इसे लेकर वार्ड पार्षद ने अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर कदापि समझौता नहीं किया जायेगा। नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री सुशील कुमार चौधरी ने इसे लेकर अनुबंधित सफाई ठेकेदार महेश सोनी को भविष्य के लिये नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी कर उन पर 10000 रुपए का अर्थदण्ड लगाया।