सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, किया माल्यार्पण

रांची
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम हेमंत ने रांची के डोरंडा स्थित भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इससे पहले झारखंड कांग्रेस की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक से देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक तक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू और केंद्रीय सचिव एस बेला प्रसाद के अलावा झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद रहे। साथ की मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की, विधायक निशाल आलम, बंधु तिर्की, राजेश ठाकुर, विनय सिन्हा दिपू, आलोक दुबे, रविंद्र सिंह, राजेश गुप्ता छोटू सहित कई नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।
वहीं, सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, "देश को संविधान रूपी ग्रंथ से ताकत, समता और समानता का अधिकार देने वाले संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन"।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती
बता दें कि हमारे देश में आज का दिन बेहद खास है। इस दिन देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष बाबा साहेब अंबेडकर की 135 जयंती मनाई जा रही है। इस दिन देशभर के सरकारी दफ्तरों, स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने और उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान के लिए याद किया जाता है।