पवन मलिक सेकेंड वाइस गवर्नर निर्वाचित
लायंस इंटरनेशनल डी-3233-सी के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव जबलपुर में सम्पन्न

जबलपुर। संस्कारधानी के एक निजी होटल में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस के माध्यम से रविवार 13 अप्रैल को लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-सी का आगामी सत्र 2025-26 हेतु लॉयन पवन मलिक को सेकेण्ड वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चुना गया, हालांकि संस्कारधानी जबलपुर के लॉयन भरत अग्रहरि एवं सतना से लॉयन पवन मलिक के बीच रोचक मुकाबला रहा जिसमें पवन मलिक ने रोमांचक विजय हासिल की। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233-सी जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के महाकौशल विंध्य, बुंदेलखंड व बघेलखंड के 130 क्लबों से लगभग ८०० लॉयन साथी संस्कारधानी में इस डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने के लिए जबलपुर आए थे।
कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
संस्कारधानी जबलपुर के लायंस क्लब जबलपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सेवा परमो धर्मा की भावना के साथ कार्यक्रम में आए हुए लायन साथियों के लिए विजिटिंग कार्ड स्पर्धा, हस्ताक्षर प्रतियोगिता, पिन एक्सचेंज प्रोग्राम, स्लोगन प्रतियोगिता तथा कपल फोटो प्रतियोगिता जैसे कई महत्वपूर्ण आयोजन किए गए।
प्रथम दिवस हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
दो दिवसीय इस आयोजन के प्रथम दिवस यानी 12 मार्च दिन शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर काउंसिल बैठक एवं चतुर्थ बैठक के आयोजन के साथ डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सत्र एवं बिजनेस सेशन के साथ प्रारंभ हुआ, आयोजन में बैनर प्रेजेंटेशन, फेलोशिप एवं मनोरंजक गेम्स एवं रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें आए हुए लायन साथियों ने लायंस क्लब जबलपुर के द्वारा इस आयोजन को आनंदम नाम जो दिया गया उसको चरितार्थ किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे तो वहीं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सज्जी जॉन के द्वारा कैबिनेट की बैठक में आए मुख्य बिंदुओं को लेकर लॉयन मेंबरों को मंच के माध्यम से जानकारी प्रदान की, वही आज लायंस क्लब के इस निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर लॉयन बसंत मिश्रा ने मंच के माध्यम से सभी को चुनाव की रूपरेखा प्रस्तुत की।
ढोल नगाड़ों के साथ पवन मलिक का हुआ स्वागत
लायन पवन मलिक की इस जीत के बाद उत्साह का माहौल देखा गया तथा ढोल नगाड़ों के साथ पवन मलिक को लोगों ने स्वागत करते हुए जीत की शुभकामनाएं प्रदान की, पवन मलिक ने अपनी जीत को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह लॉयन वाद के क्षेत्र में किए गए अच्छे कार्यों की जीत है ।