देश

रिटायर कर्मचारी अब सरकार में नहीं करेंगे काम

जयपुर.

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रिटायरमेंट के बाद संविदा पर काम कर रहे लोगों के कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिये हैं। बता दें कि लगभग 2000 से अधिक कर्मचारी निकायों में रिटायर होने के बाद भी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे थे, हालांकि अब भी कई सरकारी विभागों में रिटायर कर्मी पे माइनस पेंशन और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं।

दरअसल, नगरीय विकास विभाग ने जारी आदेश में कहा की नगर पालिका, नगर परिषद के अलावा यूआईटी, विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, रूडसिको, आरयूआईडीपी, स्वायत्त शासन निदेशालय में 2 हजार के करीब रिटायर्ड कर्मचारी लगे हैं इनमें से कई कर्मचारी तो ऐसे है जिनकी उम्र 65 साल या उससे ज्यादा हो चुकी है। अब भी वे गार्ड की तनख्वा पर कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में बाबू, पटवारी समेत अन्य पदों पर बड़ी संख्या में कर्मचारी रिटायर्ड लगे हुए हैं। इन कर्मचारियों की संख्या 200 से ज्यादा है। इसी तरह हाउसिंग बोर्ड में 30 से ज्यादा कर्मचारी ऐसे है जो रिटायर्ड होकर वापस नियोजित हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button