गुढियारी से लेकर महेश भूमि मोवा तक निकाली झांकी
रायपुर
श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष पर मंगलवार को माहेश्वरी समाज राम-सीता की जीवंत झांकी गुढियारी से लेकर महेश भूमि मोवा तक निकाली गई। इस भव्य शोभा यात्रा का छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी सभा रायपुर, माहेश्वरी सभा महिला समिति, माहेश्वरी युवा मंडल एवम माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समिति) द्वारा किया गया।
शोभा यात्रा में नगर एवं प्रदेश के राम भक्त समाजजन सपरिवार सम्मिलित हुए। सुसज्जित रथ में विराजे श्रीराम सीताजी जीवंत युगल प्रतिरूप के साथ वानर सेना की झांकी निकाली गई। निशी धूत श्री राम के स्वरूप में एवं सुरभि राठी सीता का स्वरूप धारण किया। ढ़ोल, ताशे, गाजे बाजे, जय श्रीराम के उद्घोष, मनमोहक भजन एवम आलौकिक नृत्यों के साथ हनुमान मंदिर गुढियारी से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो निर्धारित मार्ग से होते हुए महेश भूमि मोवा में समाप्त हुई।
शोभा यात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पूजन, प्रसाद वितरण एवम स्वागत सत्कार किया गया। अंत में सुंदरकांड पाठ, आतिशबाजी, महाप्रसादि के साथ उत्सव का समापन हुआ। प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेश मुधड़ा के निवास में हुए पूजन, स्वागत सत्कार में राष्ट्रीय महामंत्री महिला संगठन श्रीमती ज्योति राठी, राष्ट्रीय कार्यालय सहमंत्री श्री नारायण राठी, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश मूंधडा, माहेश्वरी सभा रायपुर के अध्यक्ष सम्पत काबरा, महामंत्री कमल राठी सह मंत्री सूरज प्रकाश राठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज राठी सीए संयुक्त मंत्री अजय सारड़ा, सत्यनारायण माहेश्वरी, गोपाल बजाज, महेश चांडक,आलोक बागड़ी, डॉ. रवि राठी, ओमप्रकाश नागौरी, राजेश तापडि?ा, सुनील राठी, आदित्य माहेश्वरी, सूरज रतन मोहता, विष्णु सारड़ा, सूर्य प्रकाश राठी, निलेश मूंधडा, जयंत मोहता, श्याम बागड़ी, सागर लखोटिया, श्रीमती सरिता मूंधडा, श्रीमती नंदा भट्टड़, श्रीमती सुनीता बागड़ी, श्रीमती नीता बजाज,श्रीमती अलका राठी, श्रीमती ममता चांडक, श्रीमती सुमन केला, श्रीमती प्रगति प्रगति कोठारी, श्रीमती वंदना माहेश्वरी, श्रीमती शीलू राठी सहित अनेक भक्तजनों ने सहभागिता की।