देश

झारखंड: सोरेन सरकार गरीबों के लिए बनाएंगी 20 लाख घर

रांची.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए 20 लाख घर बनाने का एलान किया है। खूंटी जिले के तोरपा में 'अबुआ आवास योजना' के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2027 तक हम लगभग राज्य के गरीबों के लिए 20 लाख घर बनाकर तैयार करेंगे। सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने केंद्र से गरीबों के लिए आठ लाख घरों की मांग की थी।

पहले तो केंद्र ने इसे स्वीकार किया लेकिन बाद में वह अपनी ही बात से मुकर गए। सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र के नकारने के बाद हमारी सरकार ने फैसला लिया कि हम अपने खजाने से गरीबों को घर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तहत योजना के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सीएम ने इस तरह की योजना को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में झारखंड राज्य के गठन के बाद अपनी तरह की राज्य में पहली पहल है।

2027 तक गरीबों के लिए बनाएंगे 20 लाख घर- सोरेन
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हमें योजना के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। इसलिए सरकार ने 2027 तक 20 लाख लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। कार्यक्रम के दौरान सीएम सोरेन ने खूंटी और सिमडेगा के आठ हजार से अधिक लाभार्थियों को आवास योजना के लिए स्वीकृति पत्र और पहली किस्त भी जारी की है।

पीएमएवाई योजना से बेहतर हमारी योजना- सोरेन
सीएम सोरेन ने दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र 1.20 लाख रुपये देता था। हमने तीन कमरों के घर के निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारी योजना पीएमएवाई योजना से बेहतर होगी।

    पहले हमारे पास जानकारी थी कि आठ लाख जरूरतमंद लोगों को आवास देना है। मगर जब हमने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविरों के जरिए आवेदन लेना शुरू किया तो यह संख्या 30 लाख तक पहुंच गयी। आवेदनों के सत्यापन करने के पश्चात हम राज्य के 20 लाख जरूरतमंद लोगों को… pic.twitter.com/UuyZGohyZv
    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 23, 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button