देश

अश्विनी चौबे ने राजनीति से हटने की बात को नकारते हुए कहा कि वे राजनीति में पूरी तरह से दक्षता के साथ काम करेंगे

बक्सर
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा। उन्होंने राजनीति से हटने की बात को नकारते हुए कहा कि वे राजनीति में पूरी तरह से दक्षता के साथ काम करेंगे और बक्सर, भागलपुर और पूरे बिहार की जीवनभर सेवा करते रहेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राजद और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिनके डीएनए में भ्रष्टाचार है और जो सातवीं, आठवीं पास हैं, वे मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो अभी सब कुछ हैं, अगर उनके बेटे निशांत कुमार भी मुख्यमंत्री बनते हैं, तो भ्रष्टाचारियों का ख्वाब हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा। उन्होंने निशांत के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने पर कहा कि 'बुरा न मानो, होली है।' उन्होंने तेजस्वी यादव की 'माई-बहिन मान योजना' को लेकर कहा कि हम लोग तो ऐसी योजना सारे देश में लाते हैं और दिल्ली तथा मध्य प्रदेश में देख लिया। अब उसका नकल करने वाले जो भी हों, लेकिन उनका उद्देश्य इसमें भी भ्रष्टाचार का ही होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में अब फिर कभी जंगलराज नहीं आने दिया जाएगा। भ्रष्टाचार को नहीं बख्शा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो सनातनी हैं और विकास चाहते हैं, जो भारत की संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए 'वसुधैव कुटुंबकम' को लेकर चलते हैं, ऐसे लोग ही बिहार के चुनाव में आगे आएंगे। बक्सर में भी हम जीतेंगे। बक्सरवासी ही यहां का चेहरा होंगे।

उन्होंने नीतीश कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व सबसे अधिक स्थिर और प्रभावी रहा है। उन्होंने लोगों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि वे बिहार के लोगों के बीच अपनी सेवा और समर्पण को बढ़ावा देते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button