सिग्नलिंग की समस्या ठीक कर रहे थे, तभी लोकल ट्रेन आ गुजरी, तीनों की कटकर मौत
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पालकर जिले से दुखद हादसे की खबर है। यहां वसई के पास लोकल ट्रेन की चपेट में आने से पश्चिमी रेलवे के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। घटना के वक्त वे लोग सिग्नलिंग की समस्या ठीक कर रहे थे। सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात 8.55 बजे वसई रोड और नायगांव स्टेशनों के बीच हुई। इस दौरान लोकल ट्रेन चर्चगेट की ओर जा रही थी।
मृतकों की पहचान मुख्य सिग्नलिंग इंस्पेक्टर (भायंदर) वासु मित्रा, इलेक्ट्रिकल सिग्नलिंग मेंटेनर (वसई रोड) सोमनाथ उत्तम लाम्बुत्रे और हेल्पर सचिन वानखड़े के तौर पर हुई है। ये सभी कर्मचारी पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के सिग्नलिंग विभाग में तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारी कुछ सिग्नल प्वॉइंट को ठीक करने गए थे, जो सोमवार शाम को खराब हो गए थे। उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने तीनों मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 55-55 हजार की सहायता राशि प्रदान की है।
यहां से अयोध्या के लिए 3 विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे
दूसरी ओर, रेलवे ने त्रिपुरा को तीन विशेष ट्रेन आवंटित की हैं जिसके जरिए लोग अयोध्या के राम मंदिर में पूजा करने के लिए उत्तर प्रदेश जा सकेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता ने यह जानकारी दी। ये ट्रेन 31 जनवरी, 21 फरवरी और 27 फरवरी को राज्य से अयोध्या के लिए रवाना होंगी। अयोध्या जाने वाली प्रत्येक ट्रेन में राज्य के 1,640 यात्री सवार होंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में पार्टी नेताओं और समर्थकों को प्राथमिकता मिलेगी। पार्टी नेताओं के अलावा राम भक्तों को भी भगवान राम की पूजा करने के लिए अयोध्या जाने वाली ट्रेन में सवार होने का मौका मिलेगा। लगभग 5 हजार तीर्थयात्री 27 फरवरी तक राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।