देश

उड़ान सेवा को लेकर नया नोटिस जारी, दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक उड़ानों पर पाबंदी लगाई गई

 नई दिल्ली
अगर आप दिल्ली से 19 से 26 जनवरी के बीच फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। उड़ान सेवा को लेकर नया नोटिस जारी हुआ है। इसके मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक उड़ानों पर पाबंदी लगाई गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है और कहा है 19 जनवरी से 26 जनवरी के बीच ढाई घंटे तक किसी भी फ्लाइट को  उड़ान भरने या उतरने की इजाजत नहीें होगी।

एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के लिए जारी एक नोटम (नोटिस टू एयरमेन) के मुताबिक 26 जनवरी तक सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किसी भी उड़ान को उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये फैसला गणतंत्र दिवस के मद्देनजर लिया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाती है।  इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा था कि हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध पहले गणतंत्र दिवस तक और फिर 29 जनवरी को  विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते प्रभावी रहेगा।  रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि गणतंत्र दिवस पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट बंद रहेगा और इस दौरान कोई भी फ्लाई न तो उड़ान भर सकेगी और न ही उतर सकेगी।

बता दें, इस साल देश 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। ये छठी बार है जब फ्रांस के कोई नेता गणतंत्र दिवस परेड में सम्मानित अतिथि होंगे। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड काफी खास होने वाली है क्योंकि पहली बार बीएसएफ की सभी महिला मार्चिंग और ब्रास बैंड टुकड़ियां भी परेड में शामिल होंगी।

चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान
गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 8 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। हर आने जाने वाले पर नजर रखने  केलिए रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button