गन्ना किसानों को सीएम भजनलाल ने दी सौगात, खरीद मूल्य पर प्रति क्विंटल की वृद्धि
जयपुर
राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने चीनी उत्पादन के लिए गन्ना पिराई के लिए गन्ना क्रय करने पर प्रति क्विंटल 11 रुपये की वृद्धि की है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंजूरी मिलने के बाद वर्तमान सत्र 2023-24 के लिए यह वृद्धि की गई है ।
आपको बता दे कि चीनी उत्पादन के लिए गन्ना पिराई का कार्य 21 दिसंबर 2023 से शुरू है । गन्ना किसानों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित क्रय मूल्य पर राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड की तरफ से गन्ना खरीदा जाता है । वर्ष 2022-23 के लिए गन्ना किस्म अगेती की दर 380 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो अब वर्ष 2023-24 के लिए 391 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है । जबकि गन्ना किस्म मध्य की दर वर्ष 2022-23 में 370 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो अब बढ़कर 381 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है । साथ ही गन्ना किस्म पछेती की दर वर्ष 2022-23 में 365 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो अब बढ़कर 376 रुपये हो गई है ।
राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड की शुगर फैक्ट्री श्री गंगानगर गन्ना किसानों से अनुबंधित कुल गन्ने की मात्रा का 70 फीसदी चीनी उत्पादन के लिए खरीदने का लक्ष्य रखती है । साथ ही कुल 22 लाख क्विंटल अनुबंधित गन्ने की मात्रा के विरूद्ध 16 लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिए उपलब्ध होगा । इससे लगभग 1.28 लाख क्विंटल चीनी उत्पादित होगी ।
उल्लेखनीय है कि गन्ने की खरीद पर पिछले वर्ष 61 करोड़ रुपये व्यय हुए थे और अब प्रति क्विंटल 11 रुपये की वृद्धि करने पर पौने 2 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा । वहीं राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने गन्ना उत्पादक किसानों की सुविधा के लिए केनफार्मर एप विकसित किया है, जिससे वह अपने विक्रय के शेड्यूल और भुगतान की सूचना प्राप्त कर सकते है ।