मध्यप्रदेश

परिवहन मंत्री सिंह ने मंत्रालय में राज्य स्तरीय बैठक में की समीक्षा

  • परिवहन कर से तय लक्ष्य से अधिक आय हासिल करें-  मंत्री उदय प्रताप सिंह
  • परिवहन मंत्री सिंह ने मंत्रालय में राज्य स्तरीय बैठक में की समीक्षा

भोपाल

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में इस वर्ष परिवहन कर से लक्ष्य से अधिक राजस्व हासिल किया जाये। परिवहन मंत्री सिंह आज मंत्रालय में राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस वर्ष विभाग को 4 हजार 800 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। विभाग ने 31 दिसम्बर तक करीब 3200 करोड़ रूपये का राजस्व हासिल कर लिया है।

नागरिकों को मिले ऑनलाइन सुविधा

परिवहन मंत्री सिंह ने विभाग में प्रचलित कम्प्यूटरीकरण सेवा की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि विभाग में लायसेंस, रजिस्ट्रीकरण, परमिट सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। विभाग में जल्द ही ई-रिकॉर्ड संधारित करने की प्रणाली लागू की जा रही है। विभाग में फेसलेस लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस प्रणाली को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया गया है। ड्रायविंग लायसेंस के नवीनीकरण और डुप्लीकेशन के लिये ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। बैठक में जानकारी दी गई कि वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस लगाने के लिये 16 कम्पनियों को अधिकृत किया जा चुका है।

ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन

परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिये वाहनों के फिटनेस परीक्षण के लिये 7 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन स्थापित किये हैं। यह स्टेशन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, बैतूल, रीवा, जबलपुर और सागर में हैं।

सुदृढ़ हो विभागीय अमला

परिवहन विभाग के अमले को सुदृढ़ करने के लिये परिवहन मंत्री ने विभाग में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में अध्ययन कर श्रेष्ठता के आधार पर विभाग की संरचना तैयार की जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने विभाग में पारदर्शिता और नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में समय-सीमा निर्धारित करने के लिये कहा। प्रभारी परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

चित्रकूट को विश्व-स्तरीय पहचान दिलाने के लिये बनायें योजना-मंत्री विजयवर्गीय

नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय ने मंत्रालय में किया कार्यभार ग्रहण

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज मंत्रालय पहुँचकर पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी भी मौजूद थीं।

चित्रकूट को मिले विश्व-स्तरीय पहचान

नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सतना जिले में स्थित चित्रकूट को विश्व-स्तरीय पहचान दिलाई जायेगी। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में चित्रकूट का महत्वपूर्ण स्थान है। वहाँ नागरिकों की सुविधा के लिये घाट सौंदर्यीकरण के साथ सफाई की ओर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने मंदाकिनी नदी की सफाई के लिये विशेष अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि नगरीय निकायों के अंतर्गत आने वाले धार्मिक स्थानों का चयन कर वहाँ पर्यटन सुविधा बढ़ाने के लिये ठोस प्रयास करने होंगे। इसके लिये राज्य सरकार से पर्याप्त बजट राशि प्राप्त की जायेगी।

योजनाओं में लंबित राशि प्राप्त करें

नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र से मिलने वाली राशि के लिये पत्र तैयार करें। इसके लिये नई दिल्ली में उच्च स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। इसी तरह राज्य स्तर पर योजना पर राशि प्राप्त करने के लिये वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी।

नगरीय निकायों को बनायें आत्म-निर्भर

नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय ने प्रदेश के स्थानीय निकायों को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निकायों में कार्यरत अमले को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें। निकायों में आमदनी बढ़ाने के स्रोत ढूँढें। किसी भी निकाय में बजट की कमी के कारण नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित न होना पड़े। यदि किसी नगरीय निकाय में पानी, बिजली और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएँ नहीं मिल पाती हैं, तो इससे राज्य सरकार की छवि खराब होती है। विभाग के अधिकारियों को इस बात की चिंता कर अपनी कार्य-प्रणाली में सुधार लाना होगा। नगरीय विकास आयुक्त भरत यादव ने बैठक में विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध बजट राशि से मंत्री विजयवर्गीय को अवगत कराया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button