फिल्म में दिखेगी छत्तीसगढ़ की सुंदरता
रायपुर
बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म तहि बनबे मोर दुल्हनियां राजधानी रायपुर के श्याम टॉकीज के अलावा छत्तीसगढ़ के 36 सिनेमाघरों में 19 जनवरी को रिलीज हो रही है जिसमें छत्तीसगढ़ की सुंदरता दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस फिल्म में परिवारिक, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा भी दर्शकों को खूब पसंद आएगा। फिल्म में अभिनेत्री अनीकृति चौहान का नया रूप भी दिखेगा। पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम प्राइम फोकस मुंबई और बीजीएम जैम8 मुंबई में हुआ है।
फिल्म की निमार्ता व निर्देशिका श्रीमती नीरा वर्मा ने बताया कि उनका पूरा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ के दर्शक को एक बेहतर तकनीकी और सिनेमैटिक फिल्म का अनुभव दे सकें। क्रिएटिव प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य वर्मा ने बताया कि अधिकांश छत्तीसगढ़ी फिल्मों में छत्तीसगढ़ की सुंदरता की झलक देखने को नहीं मिलती है लेकिन तहि बनबे मोर दुल्हनियां में ग्रामीण परिवेश के साथ छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा, साथ ही अभिनेत्री अनीकृति चौहान का नया रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म के मुख्य विलेन के रूप मे जीत शर्मा को पहली बार ऐसे रोल मे देखा जायेगा।