गरियाबंद: राजिम के इतिहास में पहली बार मंदिर चकाचक, विधायक की सफाई में दिखा श्रम
गरियाबंद.
गरियाबंद में स्वच्छ तीर्थ के तहत सोंढूर, पैरी एवं महानदी के त्रिवेणी संगम में स्थित प्राचीन मंदिर पंचमुखी कुलेश्वरनाथ महादेव के आसपास गंदगी घर कर गई थी। कागज के टुकड़े, रैपर, पॉलिथीन, छोटे-छोटे झाड़ तथा अन्य कचड़े बिखरे हुए पड़े थे इनके सड़ने के बाद यही बदबू दे रही थी जिन्हें आज मंगलवार को राजिम विधायक रोहित साहू के साथ करीब 50 स्वच्छता दूतों ने सुबह 6:30 बजे उपस्थित होकर 8:00 बजे अर्थात डेढ़ घंटे तक सफाई करते रहे।
यहां तक की सफाई के बाद उस स्थल पर पानी डाला गया और झाड़ू लगाकर चकाचक कर दिया गया। राजिम के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि लगातार कोई विधायक तीर्थ क्षेत्र में मंदिरों के आसपास पड़े कचरे को उठा रहे हैं और स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कई ऐसे कार्यक्रम देखने को मिला है जिसमें नेतागण एवं अधिकारी मात्र फोटो खींचवाते रहते हैं। लेकिन इसमें श्रम ही श्रम दिखाई दे रहे थे। पहले तो सभी स्वच्छता सिपाहियों ने कचरा इकट्ठा किया, उसके बाद विधायक रोहित साहू अपने हाथ में खुद फावड़ा लेकर सिर में पागा बांधे हुए धमेला में डालते रहें। कठिन श्रम का यह दृश्य हर किसी को प्रभावित कर रहा है। इस दौरान विधायक के बढ़ चढ़कर सफाई अभियान में भाग लेना लोगों को खूब भा रहा है। लोग तो यही कह रहे हैं कि किसान का बेटा है मेहनत तो करेंगे ही। बताना जरूरी है कि रोहित साहू विधायक बनने तथा अपने राजनीतिक सफर के पूर्व मजदूरी का कार्य भी किए हैं। हमालों के साथ बोरा उठाकर कठिन श्रम करते थे। मोटिवेट करना और कार्य के दौरान ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेना, उनके व्यवहार में शामिल है। जनता सरपंच के रूप में देखना चाहा और अब विधायक बनने के बाद भी कठोर श्रम करने में परहेज नहीं कर रहे हैं। उनके एक करीबी मित्र ने बताया कि तकरीबन चार पांच सालों तक फेडरेशन में हेमाली किया है। धान खरीदी पर धान तौल का भी काम किया है। उनकी मेहनत हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है। विधायक बनते ही लोगों के घरों में जाकर उनके हाल-चाल जान रहे हैं यह एक ताजा उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
लोमस ऋषि आश्रम में भी चला स्वच्छता का जादू
लोमस ऋषि आश्रम में भी स्वच्छता का जादू चल यहां पर भी कचरे को उठाकर बाहर फेंका गया। इस कार्य में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम साहू, कोमल साहू, खुशी साहू सहित चार दर्जन लोग जुटे रहें। बताना जरूरी है कि सभी स्वच्छता दूध लक्ष्मण झूला से होकर मंदिर परिसर में पहुंचे इस दौरान प्रेरणा गीत का वाचन करते रहे। किशोर साहू ने बताया कि 17 जनवरी कोपरा के कर्पूरेश्वरनाथ नाथ महादेव मंदिर, 18 जनवरी सिर कट्टी आश्रम परिसर कुटेना पांडुका, 19 जनवरी दुर्गा मंदिर प्रांगण किरवई, 20 जनवरी फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर फिंगेश्वर, 21 जनवरी बाबाकुटी मांडव्या ऋषि आश्रम फिंगेश्वर में साफ सफाई किया जाएगा।