भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स- 1628 तो निफ्टी- 460 अंक गिरा
नई दिल्ली
बुधवार का दिन शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बेहद खराब रहा. सेंसेक्स (Sensex) 1600 अंक या 2 फीसदी से ज्यादा गिरा तो वहीं Nifty में 460 अंक से ज्यादा गिरावट देखी गई. सुबह से ही Sensex-Nifty इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करता रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 755 अंकों की गिरावट के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में 1000 अंक से ज्यादा फिसल गया. वहीं निफ्टी 200 अंक की गिरावट के साथ खुला.
ग्लोबल मार्केट में कमजोर शुरुआत के कारण भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. मार्केट के गिरने की एक वजह निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुक रहा. वहीं बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. बैंक निफ्टी 2000 अंक या 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 46140 स्तर पर बंद हुआ. इसके साथ ही ऑटो, मिडकैप इंडेक्स, फार्मा, पीएसयू, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मीडिया मेटल और अन्य सेक्टर्स में भी गिरावट देखने को मिली. केवल IT सेक्टर के स्टॉक ग्रीन जोन में थे.
1600 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स
शेयर बाजार में नए साल की सबसे बड़ी गिरावट बुधवार को हुई. BSE सेंसेक्स 1628 अंक या 2.23% गिरकर 71,500 पर बंद हुआ. बीएसई के टॉप 30 में से 23 शेयर लाल निशान पर थे, जबकि सिर्फ 7 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए. HDFC बैंक, टाटा स्टील (Tata Steel), कोटक महिंद्रा जैसे शेयर सबसे ज्यादा गिरे. Nifty 460.35 अंक या 2.09% टूटकर 21,571.95 पर बंद हुआ.
क्यों धराशाही हुआ स्टॉक मार्केट
आज शेयर बाजार में सुनामी (Stock Market Crash) की बड़ी वजह एशियन मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई. चीन की इकोनॉमी में सुधार की आशंका से हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 2.5% गिर गया, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला.
मिड और स्मॉल कैप सेक्टर उच्च स्तर पर बना हुआ है, जो शेयर बाजार में गिरावट की वजह हो सकती है.
देश के सबसे बड़े बैंक स्टॉक HDFC में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिला, जिस कारण प्राइवेट बैंक सेक्टर लाल निशान पर था.
डॉलर एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. ऐसे में कमोडिटी मार्केट में कच्चा तेल (Crude Oil) समेत अन्य चीजों की कीमतें महंगी हुई, जिसका असर आयात पर हुआ.
शेयर बाजार में गिरने के साथ ही बड़े स्तर पर प्रॉफिट बुक भी हुआ, ऐसे में बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हुई.
10 फीसदी तक टूटे HDFC समेत ये स्टॉक्स
शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैक HDFC बैंक 8.35 फीसदी टूटकर 1,539 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इसके अलावा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज करीब 10 फीसदी टूटकर 147.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. जोमैटो 4.46% टूटकर 127.60 रुपये प्रति शेयर, लोढ़ा ग्रुप 4.25%, फिनोनेक्स इंडस्ट्रीज 3.82%, एलेम्बिक फार्मा और वेदांत फैशन में 3 फीसदी तक गिरावट हुई.
निवेशकों के 4.7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
बीएसई एम कैप के मुताबिक, इन्वेस्टर्स की संपत्ति पिछले सत्र के दौरान 374.95 लाख करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. बुधवार को इसमें 4.69 लाख करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 370.25 लाख करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और टाटा स्टील जैसी कंपनियों के एमकैप में बड़ी गिरावट रही.