मध्यप्रदेश
पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री स्व. नंदा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी श्रद्धांजलि
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित स्व. गुलजारीलाल नंदा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व. नंदा सदैव एक सच्चे कर्तव्यनिष्ठ और आदर्श राजनेता के रूप में याद किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. नंदा ने दो बार देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में दायित्वों का निर्वहन किया। नंदा 1932 में सत्याग्रह आंदोलन के लिए जेल गए। उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में 1942 से 1944 तक जेल में रहे। नंदा ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। उन्होंने केंद्रीय श्रम, गृह एवं रोजगार मंत्री के रूप में भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया।