देश

बिहार-सीवान में सीएम नीतीश कुमार ने दी करोड़ों की सौगात

सीवान।

प्रगति यात्रा पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार चल रहे हैं, जिसके कारण में वह आज यानी सात जनवरी (मंगलवार) को सीवान पहुंचे, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ-साथ ट्रैफिक रूट में भी बदलाव कर दिया गया है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के द्वारा सीवान को 108 करोड़ 50 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी गई है, जिसमें कुल 122 योजनाएं शामिल हैं। वहीं, 122 योजनाओं का उद्घाटन किया गया है, जिसकी राशि 83 करोड़ 47 लाख रुपये है।पांच योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जिसमें 25 करोड़ 36 लाख 27 हजार रुपये की है। वहीं, कुल घोषणा 569 करोड़ रुपये की राशि की योजना का किया गया है, जिसमें जिले में जाम की समस्या के समाधान के लिए एनएच-227 से एनएच-531 के बीच सीवान बाइपास का निर्माण किया जाएगा। वहीं, आंदर ढाला में जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए आंदर ढाला से हुसैनगंज पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा और मौनिया बाबा मेला महाराज को राजकीय मेला का दर्जा दिया जाएगा। यह 100 वर्ष पुराना मेला है। इससे यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।सिसवन ढाला में आरओबी का निर्माण किया जाएगा, बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु मैरवा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। सीवान में एक नये प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा। इससे विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी। इसके साथ-साथ भंटापोखर-जीरादेई पथ भाया जामापुर बाजार का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा। इस पथ में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म स्थान को अच्छी सम्पर्कता मिलेगी, जिससे लोगों को यहां आने में सुविधा होगी। सीवान जिले में 55 किलोमीटर लंबे मांझी-दरौली-गुठनी पथ का 10 मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा। वहीं, घाघरा नदी पर उत्तर प्रदेश की तरफ से बनाए गए दो पुलों को सीवान जिले से सम्पर्कता हेतु पहुंच पथों का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी मांग काफी दिनों से उठ रही थी।

ये किए घोषणाएं…
सीवान में जो कुछ समस्याएं या कमी रह गई है, उसे ठीक किया जाएगा। जाम की समस्या के समाधान के लिए एनएच 227 से एनएच 531 के बीच सिवान बाइपास का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार आंदर ढाला में जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए आंदर ढाला से हुसैनगंज पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
मौनिया बाबा मेला महाराज को राजकीय मेला का दर्जा दिया जाएगा। यह 100 वर्ष पुराना मेला है। इससे यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। सिसवन ढाला में आरओबी का निर्माण किया जाएगा। बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु मैरवा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। सीवान में एक नये प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा, इससे विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी। भण्टापोखर-जीरादेई पथ (भाया जामापुर बाजार) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा। इस पथ में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म स्थान को अच्छी सम्पर्कता मिलेगी, जिससे लोगों को यहां आने में सुविधा होगी। सीवान जिले में 55 किलोमीटर लंबे मांझी-दरौली-गुठनी पथ का 10 मीटर चौड़ीकरण किया जायेगा। घाघरा नदी पर उत्तर प्रदेश की तरफ से बनाये गये दो पुलों को सीवान जिला से सम्पर्कता हेतु पहुंच पथों का निर्माण कराया जायेगा। इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त सिवान जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जाएगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है। आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button