मध्यप्रदेश

बाइक चोरी का सरगना एवं पार्ट्स खरीददारी करने वाले गिरोह को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली
कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित चोरी की बाइकों के पाटर््स खरीदने वाले खरीददार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 10.12.24 को फरियादी बीरेन्द्र यादव पिता स्व. कृष्ण यादव सा. बैढ़न की टीवीएस स्टार मोटरसायकल क्र. एमपी 53एमबी 1876 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने एवं दिनांक 02.01.25 को फरियादी बलराम सोनी पिता कन्हैयालाल सोनी निवासी गनियारी की मोटरसायकल एचएफ डान क्र. टीएन 34 एक्स 8467 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने तथा दिनांक 02.01.25 को ही फरियादी अकील अहमद पिता लईफ अहमद निवासी टाकीज रोड बैढ़न की मोटरसायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्र. यूपी 64 एमबी2860 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने एवं दिनांक 02.01.25 को ही फरियादी संजय कुमार यादव पिता रामप्रसाद यादव निवासी गनियारी की मोटरसायकल एचएफ डीलक्स क्र. एमपी66 एमए 4928 चोरी होने पर थाना बैढ़न में धारा 303 (2) बीएनएस के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शहर में सिलसिलेवार हो रही मोटरसायकलों की चोरी को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार द्वारा सादे वर्दी में पुलिस की तीन टीमें बनाई जाकर चोरों की सरगर्मी से पता तलाश कराई गई। मोटरसायकल चोरी करने वाले चोर भरत दुबे पिता ललन प्रसाद दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी खुटार थाना बैढ़न को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूंछताछ की गई जो उक्त मोटरसायकलों की चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया तथा मोटरसायकल चोरी उपरांत मोटरसायकलों के टायर सतेन्द्र कुमार शाह पिता उंदर लाल शाह उम्र 25 वर्ष निवासी गनियारी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.), संतराम बघेल पिता महाराज सिंह बघेल उम्र 38 वर्ष निवासी शिवपहरी चौकी सासन थाना बैढ़न, रामलाल विश्वकर्मा पिता राघव प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी सिंगरौलिया थाना बैढ़न, सिंगरौली, उमाशंकर रजक पिता श्यामसुंदर रजक उम्र 20 वर्ष निवासी खजुरी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) को बिक्री करना बताया तथा चोरी की हुई मोटरसायकलें सुनसान स्थान में छिपाकर रखा होना बताया। आरोपी भरत कुमार दुबे के कब्जे से उपरोक्त चोरी की सभी मोटरसायकलें कीमती करीबन 2,50,000 रूपए की बरामद की गई तथा चोरी की मोटरसायकलों के टायर खरीददारों के कब्जे से टायर रिम सहित बरामद किया जाकर प्रकरण में धारा 317(2), 317 (4) बीएनएस बढ़ाई जाकर सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेआर पर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, न.पु.अ. विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार व पुलिस टीम द्वारा संपन्न की गयी।
कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, शिवम सिंह, अंकित सिंह, सुनील सिंह, आर अभिमन्यु उपाध्याय, अखिलेश माझी, गजेन्द्र धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button