देश

भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच बैरीकोडिंग तोड़ डाक बंगला चौराहे पर जुटे छात्र, विरोध प्रदर्शन जारी

पटना
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूरे राज्य में हाईवे और रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम करने का एलान किया है। उनके आह्वान पर समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पटना पर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। उधर, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हैं।

पीके का 5 मांगों के साथ अमरण अनशन जारी
 1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जाए।
2. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
3. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए।
4. लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
5. बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए।

डाक बंगला चौराहे पर जुटे छात्र
इस प्रदर्शन में वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ता, वामपंथी दलों के विधायक भी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन कर रहे लेफ्ट छात्र संगठनों को पुलिस ने जे पी गोलंबर के पास रोका।वहीं बैरिकेडिंग तोड़ डाक बंगला चौराहे पर छात्र जुट गए हैं। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अररिया में सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा की पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन की मुस्तैदी से कैमूर में नहीं जाम हो सका रेल चक्का
प्रशासन की मुस्तैदी से कैमूर जिले के भभुआ और मोहनिया शहर में रेल चक्का जाम नहीं हो सका। बिहार में 70 वीं बीएपीएससी परीक्षा के री-एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव के आह्वान पर उनके सैकड़ों समर्थक भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां पर रेल चक्का जाम करने का प्रयास किया लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद आरपीएफ, जीआरपी और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने इन समर्थकों को रेल चक्का जाम करने नहीं दिया। फिर यह लोग वहां से उठकर जीटी रोड जाम करने पहुंचे। मोहनिया शहर के जीटी रोड पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया। लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से इनको कुछ देर के बाद ही हटा दिया गया।

पप्पू यादव का सचिवालय हॉल्ट से आयकर गोलंबर तक पैदल मार्च
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में पटना सचिवालय से पैदल यात्रा की। उन्होंने सचिवालय हॉल्ट से आयकर गोलंबर तक पैदल मार्च किया। इससे पहले यादव ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि वह बीपीएससी छात्रों के लिए लाठी-गोली खाने की तैयार हैं। सदन से सड़क तक बीपीएससी छात्रों की लड़ाई लड़ेंगे। वह बीपीएससी की दुबारा परीक्षा कराने को लेकर में उच्चतम न्यायालय तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से बात हुई है। पेपर लीक आज के समय का सबसे बड़ा मुद्दा हैं। पटना बख्तियारपुर नेशनल हाइवे दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास सरकार और BPSC के खिलाफ जमकर प्रदर्शन पप्पू यादव के समर्थकों ने मुख्य सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया। सड़क पर आगजनी की।
     
भागलपुर में जिला प्रशासन अलर्ट
बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार में चक्का जाम को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने जिले के 13 जगहों पर सड़क मार्ग NH जाम किए जाने की संभावना को लेकर  मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट को प्रमुख चौक और चौराहे पर तैनात किया है।

मधेपुरा में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन
मधेपुरा में भी युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पुरानी बस स्टैंड चौक पर  सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर प्रदर्शन के बाद मधेपुरा स्टेशन पर हाटेबजारे ट्रेन को करीब 10 मिनट रोका। विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा जब तक सरकार बीपीएससी का दुबारा परीक्षा का आयोजन नहीं करवाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button