स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
रूक जाना नहीं योजना के जरिये विद्यार्थियों में निरंतर अध्ययन की प्रवृत्ति को और किया जाये प्रोत्साहित
स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भोपाल में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड की रूक जाना नहीं योजना प्रदेश में लोकप्रिय हुई है। इसके माध्यम से निरंतर विद्यार्थियों में अध्ययन की प्रवृत्ति को और अधिक प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बोर्ड कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरिक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के सुव्यस्थित और कॉर्पोरेट पेटर्न कार्यशैली की प्रशंसा की। संचालक मध्यप्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड प्रभातराज तिवारी ने बताया कि रूक जाना नहीं योजना में अब तक करीब 5 लाख विद्यार्थियों ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद सफलता पाई है। अब ये विद्यार्थी आगे की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। बोर्ड की रूक जाना नहीं योजना में बोर्ड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दोबारा से बगैर समय के नुकसान के परीक्षा में शामिल होने के अवसर दिये जाते है।
शुजालपुर में कौशल विकास केन्द्र
स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह को अवगत कराया गया कि शाजापुर जिले के शुजालपुर में कौशल विकास के लिये केन्द्र सरकार मदद से कौशल विकास केन्द्र शुरू किया गया है। केन्द्र के माध्यम से युवाओं को सोलर ऊर्जा, बांसकलां, हेण्डलूम का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। केन्द्र में वर्तमान में 40 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। प्रदेश में अन्य जगहों पर भी इस तरह के सेंटर शुरू किये जाने के प्रयास किये जा रहे है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह की बहन के निधन पर दु:ख व्यक्त किया
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन के आकस्मिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को शांति देने एवं अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोकाकुल परिजन को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
श्रीरामकथा गंगा कार्यक्रम में सुने भारत की विभिन्न भाषाओं में रचित रामकथा : प्रमुख सचिव शुक्ला
15 से 22 जनवरी तक रेडियो आजाद हिन्द पर "श्रीराम कथा गंगा"
मलयालम भाषा की अध्यात्म रामायण से हुई शुरूआत
भोपाल
प्रदेश के नागरिक विभिन्न भारतीय भाषाओं में रचित रामकथा का हिन्दी रूपांतरण रेडियो आजाद हिन्द एफएम 90.8 पर सुन सकते हैं। प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य, पवित्र और ऐतिहासिक अवसर पर रेडियो आजाद हिन्द में "श्रीरामकथा गंगा" की विशेष प्रस्तुति की जा रही है। यह प्रसारण प्रात: 9 तथा शाम 7 बजे किया जा रहा है।
पन्द्रह जनवरी से प्रारंभ हुए इस प्रस्तुति में मंगलवार 16 जनवरी को मराठी भाषा की भावार्थ रामायण का हिन्दी रूपांतरण, 17 जनवरी को चकबस्त की उर्दू रामायण, 18 जनवरी को कंबन की तमिल रामायण, 19 जनवरी को बांग्ला भाषा की कृतिवास रचित श्रीराम पंचाली के हिन्दी रूपांतरण की प्रस्तुति दी जायेगी।
असमिया भाषा की माधव कंदली रामकथा का हिन्दी रूपांतरण 20 जनवरी को प्रसारित किया जायेगा, 21 जनवरी को तेलगू भाषा की रंगनाथ/द्विपद रामायण और 22 जनवरी को कन्नड़ भाषा तोरवे रामायण के हिन्दी रूपांतरण का प्रसारण किया जायेगा।