मध्यप्रदेश

अवैध ब्लास्टिंग में जॉच कर कार्यवाही करने का दिया ADM ओर SDM ने आश्वासन

अवैध ब्लास्टिंग में जॉच कर कार्यवाही करने का दिया ADM ओर SDM ने आश्वासन

जिले में किसके शय से चल रहा अवैध ब्लास्टिंग का कारोबार

जिम्मेदार अधिकारियों ने भी साधी चुप्पी

 

 डिंडोरी
 जिले में लगातार ब्लास्टिंग के मामले सामने आ रहे है।जबकि इनकी जानकारी मीडिया के माध्यम से लगातार खबरें भी प्रकाशित हो रही है।फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों ने अनदेखा अनसुना करते हुए नजर आ रहे है।सवाल यह है कि जानकारी लेने पर भी जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है।जिले में अवैध ब्लास्टिंग अवैध उत्खनन जोर शोर से संचालित हो रही है ।फिर भी  कोई कार्यवाही न होना संदेह जनक है।आखिर क्यों चुप्पी साधी है कोई भी कार्यवाही न होने से हो रहे हौसले बुलंद जैसे कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय अंतर्गत पाकर ग्राम में काफी समय से    मा भगवती इस्टन क्रेसर  एवम जिले के नजदीक सड़क निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी  किसलपुरी में स्थिति क्रेशर  में बगैर अनुमति के अवैध रूप से विस्फोटिंग सामग्री का प्रयोग कर  ब्लास्टिंग किया जा रहा है।
    वही इतनी बड़ी हिमाकत किस की शह पर की जा रही हैं ।
यह अहम सवाल है वही यह बताया जाता हैं कि उक्त क्रेसर के संचालक प्रदीप पटेल द्वारा अवैध रूप से ब्लास्टिंग का कार्य कराया जा रहा है।

क्रेसर में अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर पत्त्थर निकाल ना भी गलत माना जाता है , वही नियम को ताक में रख क्रेसर संचालन किया जा रहा है , जिस पर जांच कर  कार्यवाही का विषय है ।
सवाल यह भी है कि बेख़ौफ़ तरीके से प्रशासन को चुनोतियाँ देने की हिम्मत एक क्रेसर संचालक विचार करने का विषय है जो कि भारी मात्रा में बारूदों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है, यह अहम सवाल है । वही देखा जाए तो पुलिस प्रशासन के महकमे भी चप्पे चप्पे में छाई हुई है , बावजूद कब ओर कहा से निकल कर भारी मात्रा में बारूद लाकर विस्फोट किया जा रहा है , यह एक बड़ा सवाल है ।  उक्त मामले में उच्च अधिकारियों से बात करने पर अधिकारियों ने जॉच पर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही करने की बात कही गई।

इनका कहना

1 उक्त मामले में  चर्चा की गई तो जाँच पर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की बात कही गई।

ऐ . डी . एम .  रमेश सिंह

2  उक्त मामले में जॉच कर कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया।
एस डी एम राम बाबू देवांगन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button