देश

बिहार-दरभंगा में दोस्तों से हुई लड़ाई का बदला लेने दिव्यांग युवक को खंभे से बांधकर पीटा

दरभंगा।

दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक दिव्यांग युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिव्यांग युवक श्याम साह को बिजली के खंभे से बांधकर पीटते हुए देखा गया। वीडियो में श्याम बार-बार पिटाई करने वालों से रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है, लेकिन उसकी गुहार अनसुनी करते हुए आरोपियों ने बाल खींचकर लात-घूंसे बरसाने जारी रखे।

पुरानी रंजिश बनी वजह
पीड़ित श्याम साह ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। कुछ दिन पहले पिटाई करने वाले आरोपियों की उनके दोस्तों से मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसे बहला-फुसला कर बाइक पर बिठाया और सुनसान जगह पर ले गए। श्याम ने आरोप लगाया कि गणेश कुमार और सोमनाथ साह नामक युवकों ने उसे बाइक पर ले जाकर बिजली के खंभे से बांध दिया। वहां पहले से मौजूद सूरज साह और अजय कुमार ने बेरहमी से पिटाई की।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई
घटना के बाद पीड़ित किसी तरह वहां से छूटकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने कमतौल थाना पुलिस को इस अमानवीय कृत्य की जानकारी दी है। कमतौल थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। अगर पीड़ित के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया जाता है, तो आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में आक्रोश, पुलिस कार्रवाई की मांग
वीडियो के वायरल होने के बाद मोहम्मदपुर गांव में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, दिव्यांग श्याम साह के साथ हुई इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। पीड़ित परिवार अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button