देश

बिहार-पीएससी की फिर से परीक्षा कराने महागठबंधन के नेताओं ने रोकी ट्रेनें

पटना।

महागठबंधन के नेता सड़क और रेलवे ट्रैक पर बवाल कर रहे हैं। इनकी मांग है कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर आयोग फिर से परीक्षा ले। इसके साथ ही छात्रों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे।
बीपीएससी विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

भाजयुमो ने प्रशांत किशोर पर बीपीएससी छात्रों को भड़काने का गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि गांधी मैदान में प्रशांत किशोर ने जो बयान दिया था। वह पूरी तरीके से सरकार को बदनाम करने की कोशिश है। प्रशांत किशोर ने भोले-भाले छात्रों को उकसाने की कोशिश की है। इसलिए पटना पुलिस उनपर कार्रवाई करे।

मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में वामदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका। AIDSO ने स्थानीय लंगट सिंह कॉलेज से प्रतिरोध मार्च निकाला था। इस दौरान यातायात व्यवस्था ठप हो गया। प्रदर्शनकारी बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि नीतीश सरकार 70वीं परीक्षा को रद्द करे।

बेतिया में भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
बेतिया में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारी बीपीएससी के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना है कि अभ्यर्थियों पर बेरहमी से लाठियां बरसाने वालों पर कार्रवाई करे।साथ ही बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से नया एग्जाम लें।

प्रशांत किशोर ने सिटी एसपी को दी यह नसीहत
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में प्रेस वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाया कि आधे से ज्यादा से ज्यादा पोस्ट नीतीश सरकार ने पहले से बेच दिया है। इसलिए छात्रों के आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही। जो लोग बीपीएससी को चला रहे हैं उनका चरित्र कैसा और कितने केस हैं उनपर? इसकी जांच होनी चाहिए। पटना सिटी को प्रशांत किशोर ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी नौकरी हुई है। वह अभी समझ नहीं रही है। केवल चमकने के चक्कर में वर्दी का रौब दिखाकर बच्चों पर लाठियां बरसाई जा रही है। कल हमलोग सिटी एसपी के खिलाफ मानवाधिकार आयोग और कोर्ट में जा रहे हैं। हमलोग एसपी से डरने वाले नहीं है। क्या आरके मिश्रा, आनंद मिश्रा और मैं अपराधी हूं जो बिहार पुलिस ने हमलोगों पर केस किया। आरके मिश्रा डीजी होम रह चुके हैं बिहार में। आनंद मिश्रा एसपी रह चुके हैं क्या यह लोग अपराधी हैं जो आप केस कर रहे हैं। हमारी अपील है कि पटना पुलिस इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें। यह लोग पढ़ने आये हैं देश के भविष्य हैं।

समस्तीपुर में सड़क जाम से लोग परेशान
समस्तीपुर छात्र संगठन आइसा व आरवाइए के कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह ओवर ब्रिज के पास समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम दिया। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिससे ठंड के इस मौसम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पटना में बीपीएससी परीक्षा में पिछले दिनों हुई धांधली के खिलाफ नियम अनुसार धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पटना प्रशासन द्वारा ठंड के इस मौसम में पानी की बौछार की गई।  साथ ही उन पर लाठियां बरसायी गई। इसमें दर्जनों छात्र जख्मी हुए हैं। सरकार इस परीक्षा को तत्काल रद्द कर नई परीक्षा की घोषणा करें। साथ ही लाठीचार्ज करने वाले जो जो पदाधिकारी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो।

दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन रोकी
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और रीएग्जाम की मांग लेकर दरभंगा जंक्शन पर महागठबंधन के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। माले कार्यक्रताओं के साथ राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार बंद का समर्थन किया है। इस दौरान दोनो दलों नेताओ ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन को रोक दिया और हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button