छत्तीसगढ़-जगदलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत और दूसरा घायल
जगदलपुर।
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोरपाल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जाम को खुलाने में जुट गई, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की बातों को भी मानने से इनकार कर दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात को बाइक सवार कोरपाल हाइवे से जा रहे थे, लेकिन अचानक विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद ही ग्रामीणों ने हाइवे में जाम लगा दिया।ग्रामीण की मौत की खबर लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद भी ग्रामीण अपनी बातों में अड़े रहे। घायल को जहां डायल 112 की मदद से मेकाज ले जाया गया। देर रात शव को भी मेकाज के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। वहीं, मृतक व घायल की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस इस मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए युवकों की शिनाख्त में जुट गई है।