देश

बिहार-मुख्यमंत्री नितीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पहुंची पश्चिमी चम्पारण

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रथम चरण की ‘प्रगतियात्रा’ पश्चिम चम्पारण जिले से प्रारंभ की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मझौलिया प्रखण्ड केधोकराहां पंचायत के षिकारपुर गांव से 545.24 करोड़ रूपये की 300 योजनाओं काषिलान्यास तथा 34.72 करोड़ रूपये की 59 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके पूर्वबगहा- 2 प्रखण्ड के घोटवा टोला से 171.88 करोड़ रूपये की 39 योजनाओं का षिलान्यासतथा 0.30 करोड़ रूपये की 02 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस प्रकार मुख्यमंत्री नेपष्चिम चम्पारण जिले के लिये 752.17 करोड़ रूपये की 400 योजनाओं का उद्घाटनएवं षिलान्यास किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड की धोकराहांपंचायत अंतर्गत शिकारपुर गाँव पहुंचकर मनरेगा पार्क का अवलोकन किया। मनरेगा योजनाके तहत पार्क का निर्माण हुआ है, जो धोकराहां पंचायत के बीचोंबीच स्थित है, जिसके पश्चिमदिशा में एक तालाब अवस्थित है। इस पार्क में स्थानीय बच्चों के खेलने के लिए ‘चिल्ड्रेनपार्क’ भी बना हुआ है। पार्क के निर्माण से धोकराहां पंचायत के साथ-साथ आसपास कीपंचायत के लोग भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। मनरेगा पार्क के ठीक पीछेजल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत निर्माण कराये गये तालाब का अवलोकन करते हुएमुख्यमंत्री ने मछली का जीरा छोड़ने के साथ ही इसे जीविका के ग्राम संगठनों को हस्तांतरणकिया। हस्तांतरण के फलस्वरूप मुख्यमंत्री के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए जीविकादीदियों का चेहरा उत्साह एवं आत्मविष्वास से भरा हुआ था। इससे न केवल महिलाओं केजीविकोपार्जन में वृद्धि होगी बल्कि महिला सशक्तीकरण को भी बल मिलेगा। साथ हीपर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी। मनरेगा पार्क के निरीक्षण के पश्चात् मुख्यमंत्री नेइसके निकट में बने उत्सव भवन एवं पुस्तकालय का उद्घाटन कर अवलोकन किया। यहपुस्तकालय, उत्सव भवन के ठीक दक्षिण में अवस्थित है। इस पुस्तकालय में एक समय में 30व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ लगभग 1000 विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्र्द्धकपुस्तकों का संग्रहण है। यह पुस्तकालय वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचायती राज विभाग केद्वारा निर्मित है।मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निजी (अन्य प्रजाति) पौधशाला प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वनविभाग द्वारा 16 नर्सरी हेतु 48 लाख रुपये का चेक वितरण किया।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री, हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली योजना, मुख्यमंत्रीग्रामीण स्ट्रीट लाईट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना इत्यादि का अवलोकन करतेहुए गाँव में पहुंचे जहां पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत पूनम शर्मा के द्वारा संचालित मोजानिर्माण इकाई का जायजा लिया। इसी परिसर में उद्योग विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमीयोजना के तहत लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने 5-5 लाभुकोंको प्रथम किस्त तथा द्वितीय किस्त की राशि का चेक दिया। इसी परिसर के निकट में सतत्जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत लाभुक दीदियों को द्वितीय किस्त की राशि विमुक्ति के उपरांतकुल 55 दीदियों को जीविकोपार्जन हेतु ई-रिक्शा का हस्तांतरण मुख्यमंत्री ने किया।इसके पश्चात मुख्यमंत्री डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रेस्पॉन्स फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटरपहुंचे। वहां मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 860.677 लाख रुपये की लागत से निर्मितडिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रेस्पॉन्स फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर का शिलापट्ट अनावरण करउद्घाटन किया एवं निरीक्षण के दौरान इस सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारीली। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस भवन में एस0डी0आर0एफ0टीम के रहने, प्रशिक्षण एवं आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यवस्था है। भवननिर्माण होने से यहां पर 24 घंटे आपदा से निपटने की तैयारी रहेगी। आपदा प्रबंधन विभाग,पटना द्वारा आपदाओं के दौरान रेस्पॉन्स से संबंधित गतिविधियों का उत्कृष्ट संचालन होगा।इसके साथ-साथ रेस्पॉन्स टीम के सुव्यवस्थित प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्द्धन के अतिरिक्त एस0डी0आर0एफ0 टीम की 24 घंटे स्थायी प्रतिनियुक्ति होगी।डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रेस्पॉन्स फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के पश्चात्मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग द्वारा 11931.00 लाख रुपये की लागत से पश्चिम चम्पारणजिला अंतर्गत मसान नदी के दाएँ तटबंध और संबद्ध कार्य का शिलान्यास, जल संसाधनविभाग द्वारा 10962.90 लाख रुपये की लागत से पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत चनपटियाप्रखंड (टिकुलिया पंचायत) से मझौलिया प्रखंड (बहुअरवा पंचायत) तक सिकरहना दायां तटबंधनिर्माण कार्य का शिलान्यास, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 5047.47 लाख रुपये कीलागत से चनपटिया प्रखंड अंतर्गत तुरहापट्टी पंचायत में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 914.96 लाख रुपये कीलागत से पी0पी0 तटबंध से चारमरहा पथ के साथ हाई लेवल ब्रिज स्पैन 2ग्16.84 मीटरचैनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास सहित पश्चिम चम्पारण जिले में विभिन्न विभागों के752.17 करोड़ रुपये की 400 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से बटन दबाकर शिलान्यास एवंउद्घाटन किया।मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गतपीड़ित के आश्रित को परिचारी वर्ग अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button