छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार/बिलसापुर में एंबुलेंस और कार में भिड़ंत और अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला
बलौदाबाजार/बिलसापुर।
छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की जान भी चली गई है. पहली घटना बलौदाबाजार जिले की है, यहां तेज रफ्तार एंबुलेंस और इनविक्टो कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई.
वहीं दूसरी घटना बिलसापुर जिले की है, यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बलौदाबाजार के कुकुरदी बायपास पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार एंबुलेंस और इनविक्टो कार की जोरदार टक्कर में एंबुलेंस चालक शत्रुघ्न निर्मलकर (20 वर्ष) निवासी सुभाष वार्ड, भाटापारा की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में एंबुलेंस परिचालक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. भीडंत इतना भयावह था कि एम्बुलेंस के परचख्खे उड़ गए. घटना के दौरान इनविक्टो कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
बाइक सवार की मौत
बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान उरेन्द्र लोनिया सेमरताल निवासी के रूप में हुई है. घटना के बाद कोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.