फ़िल्म जगत

अल्‍लू अर्जुन से 3 घंटे बाद खत्‍म हुई पूछताछ, पुलिस ने पूछे 12 सवाल

हैदराबाद

हैदराबाद के संध्‍या थ‍िएटर में हुई भगदड़ मामले में एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन से मंगलवार को करीब 3 घंटे पूछताछ की गई। हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्‍टेशन में उनसे पूछताछ अब खत्‍म हो चुकी है। एक्‍टर घर लौट आए हैं। भगदड़ और इसमें एक महिला की मौत पर बवाल मचा हुआ है। राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है। पुलिस ने अल्‍लू अर्जुन से साफ-साफ पूछा है कि क्‍या उन्‍होंने 'पुष्‍पा 2' के प्रीमियर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी? यही नहीं, एक्‍टर से यह भी पूछा गया कि जब वह वहां पहुंचे तो हालात से निपटने के लिए वहां कितने बाउंसर्स मौजूद थे?

'पुष्पा-2' के प्रीमियर पर 4 दिसंबर की शाम भगदड़ मामले में अल्‍लू अर्जुन जमानत पर रिहा हैं। इस मामले में जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका बेटा अभी भी अस्‍पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अल्‍लू अर्जुन अपने जुबली हिल्‍स स्‍थ‍ित घर से पुलिस थाने के लिए निकले थे। तीन घंटे से अध‍िक चली इस पूछताछ के कारण दोपहर 2:30 बजे के बाद एक्‍टर घर के लिए रवाना हुए।

अल्‍लू अर्जुन से पुलिस की पूछताछ, दागे गए ये 12 सवाल-
1. क्‍या आपने संध्‍या थ‍िएटर में प्रीमियर शो अटेंड करने के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी?2. क्या संध्या थिएटर जाने के लिए आपको अनुमति दी गई थी?3. क्या आपने थ‍िएटर मैनेजमेंट को यह पहले बताया था कि आप वहां आ रहे हैं?4. क्‍या थ‍िएटर मैनेजमेंट ने आपसे वहां आने के लिए मना क‍िया था?5. क्या आपको यह जानकारी थी कि पुलिस ने आपको थ‍िएटर जाने की मंजूरी नहीं दी है?6. क्या आपने और आपकी पीआर टीम ने पुलिस से सीधे संपर्क कर मंजूरी ली थी?7. क्‍या आपी टीम ने आपको यह बताया था कि संध्या थिएटर के आसपास क्‍या हालात हैं?8. आप जब थ‍िएटर पहंचे, तो क्‍या सुरक्षा के लिए वहां बाउंसर्स तैनात थे?9. आप जब थ‍िएटर पहुंचे तो वहां की स्थिति क्या थी?10. जब भगदड़ मची और उसमें एक महिला की जान गई, तो क्या आप वहां मौजूद थे?11. आप संध्‍या थ‍िएटर में कितनी देर रुके?12. जब आपको भगदड़ की खबर मिली तो आपने स्थिति संभालने के लिए क्‍या किया?

संध्‍या थ‍िएटर पहुंची अल्‍लू अर्जुन की लीगल टीम
एक ओर जहां, थाने में अल्‍लू अर्जुन से घंटों से पूछताछ हो रही थी, वहीं एक्‍टर की लीगल टीम पहले ही संध्‍या थ‍िएटर पहुंची। समझा जा रहा था कि पूछताछ के बाद एक्‍टर को थ‍िएटर ले जाया जाएगा और सीन री-क्रिएट किया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। इससे पहले अल्लू अर्जुन से इस मामले में 10 दिसंबर को भी पूछताछ हुई थी।

अल्‍लू के परिवार और घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस अलर्ट
दूसरी ओर, रविवार 22 दिसंबर को अल्‍लू अर्जुन के घर पर हुई तोड़फोड़ को ध्‍यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट पर है। एक्‍टर के रिश्तेदारों को भी अलर्ट किया गया है। उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। ये आरोपी उस्‍मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं।

केस वापस लेने को तैयार पीड़‍ित महिला का पति
इस पूरे मामले में पीड़‍ित महिला के पति ने बयान दिया है कि वह अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं। उसका कहना है कि वो इस घटना में अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानता, बल्‍क‍ि इसे अपना दुर्भाग्‍य समझता है। NDTV से बातचीत में पीड़‍ित के पति ने कहा कि उसे अस्‍पताल में भर्ती बेटे के इलाज के लिए एक्‍टर और उनकी टीम से पूरा सहयोग मिला है। घटना के अगले दिन से ही अल्लू उनका सपोर्ट कर रहे हैं। उसने कहा, 'ये हादसा हमारा बैड लक है। मुझे नहीं पता था कि उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। मेरा 8 साल का बेटा श्री तेज उनका फैन है, इसलिए वो स्क्रीनिंग में गया था। वो पिछले 20 दिन से कोमा में है। कभी-कभी आंखें खोलता है, वो किसी को पहचान नहीं रहा। हमें नहीं पता उसके इलाज में कितना समय लगेगा।'

अल्‍लू अर्जुन के ख‍िलाफ एक और श‍िकायत दर्ज
वैसे, अल्‍लू अर्जुन के ख‍िलाफ कानूनी रस्‍साकसी खत्‍म होती नहीं दिख रही है। अब उनके ख‍िलाफ एक और श‍िकायत दर्ज हुई है। तेलंगाना कांग्रेस के नेता थीनमर मल्लाना ने 'पुष्पा-2' के उस सीन पर आपत्त‍ि जताई है, जिसमें एक्‍टर स्‍व‍िमिंग पूल में पेशाब करते हैं। उन्‍होंने इसको लेकर अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर सुकुमार और फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कहा है कि यह सीन पुलिस अफसरों की गरिमा के खिलाफ है।

13 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन
'पुष्‍पा 2' के प्रीमियर पर 4 दिसंबर को हुई भगदड़ और महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उन्‍हें स्‍थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्‍हें 14 दिन की न्‍याय‍िक हिरासत में भेजा गया। हालांकि, इसके कुछ ही घंटों बाद तेलंगाना हाई कोर्ट से एक्‍टर को जमानत मिल गई। कोर्ट ने शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी। इसके बाद शनिवार सुबह 6.30 बजे उन्‍हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। अल्लू अर्जुन करीब 18 घंटे जेल में रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button